वार्ड आठ में ईद मिलन समारोह,जनसमस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा, परिसीमन क्षेत्र में विकास कार्य को दी जाएगी गति डीपीआर की तैयारी...
वार्ड आठ में ईद मिलन समारोह,जनसमस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा,
परिसीमन क्षेत्र में विकास कार्य को दी जाएगी गति डीपीआर की तैयारी...
मुजफ्फरनगर समाचार
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार नगर पालिका परिषद के वार्ड- 08 में बुधवार को सभासद श्रीमती मुशीरा के निवास स्थान पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता,कार्यकर्ता,सभासद, समाजसेवी,पुलिस अधिकारी, एडवोकेट,पत्रकार,वार्डवासी और गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।समारोह में भाजपा नेता श्री गौरव स्वरूप और लोक दल के जिलाध्यक्ष श्री संदीप मलिक ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।साथ ही, वार्ड-08 में पिछले दो वर्षों में हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई
और जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।बताया गया कि क्षेत्र के विकास के लिए लाखों रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं।नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप पति ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों का पूरा सहयोग लिया जाएगा।
टीला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित सहरावत ने ईद मिलन समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को ईद की शुभकामनाएँ दीं
।इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की कि वे क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों से दूर रहें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कोई असुविधा होती है,तो वे निःसंकोच पुलिस की सहायता लें।सभी वक्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया।खासतौर पर,नगर के सबसे बड़े वार्ड में जल निकासी समस्या के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने पारंपरिक ईद व्यंजनों का आनंद लिया और जलपान किया।वार्ड सभासद पति हाजी यामीन ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए बताया कि उनके निवास स्थान पर आयोजित इस ईद मिलन समारोह में नगर पालिका परिषद के सभी वार्ड सभासद, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस,समाजसेवी, अधिवक्ता,मीडियाकर्मी और वार्डवासी शामिल हुए।उन्होंने कहा कि वार्ड 08,जो परिसीमन के तहत संशोधित हुआ है,विकास कार्यों से अब तक काफी दूर रहा है।क्षेत्रफल के लिहाज से यह सबसे बड़ा वार्ड है,लेकिन मूलभूत सुविधाओं की अब भी कमी बनी हुई है।बजट की सीमित उपलब्धता के कारण विकास कार्यों में बाधा आ रही है।समारोह में वार्ड में पिछले दो वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। हाजी यामीन ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए 22.61 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। तथा परिसीमन क्षेत्र में विकास कार्य की डीपीआर तैयारीयां की जा रही है,वार्ड को सुंदर एवं सुविधाजनक बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।समारोह मे भाजपा नेता श्री गौरव स्वरूप, लोकदल जिला अध्यक्ष श्री संदीप मलिक,उपनिरीक्षक मोहित सहरावत सभासद शौकतअंसारी,हाजी गुलरेज सिद्दीकी,नौशाद खान,शहजाद चीकू,अन्नू कुरैशी,नदीम खान अर्जुन कुमार,हनी पाल,रजत, अब्दुल सत्तार चौधरी,नौशाद कुरैशी,इरशाद हकीम,प्रमोद कुमार,मनोज,हसीब राणा,नौशाद पहलवान पूर्व सभासद नया संसार संघ के सचिव मौ0 बाबू,नूर आलम, बंटी,सरताज प्रधान,सलीम अंसारी,जाबिर प्रधान,विजय मुंडे,राशिद अंसारी,सचिन सैनी, नफीस अंसारी,दिलशाद खान, इकबाल राणा,वकील अंसारी,मौo शहजाद,नसीम ठेकेदार सहित रहीस आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment