▪️बच्चों के प्रति लापरवाही ठीक नहीं माता-पिता बच्चों की गतिविधियों पर रखें ध्यान: पूर्व सभासद ▪️अचानक बच्चे के खोया-पाया की सूचना पर विदेश मे नौकरी कर रहा पिता भी हो गया परेशान, मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड से सोमवार को एक बच्चा लगभग 03 वर्षीय हम्माद पुत्र आबिद उस समय लापता हो गया जब परिजन साथ में खाना खा रहे थे बच्चा खाना खाते-खाते अचानक किसी तरह घर से बाहर निकल गया कुछ समय बीत जाने पर परिजनों को बच्चा याद आया तो उन्होंने उसको आस-पड़ोस में तलाशना शुरू किया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका तो परिजनों ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर बच्चे के हुलिये का हवाला देकर प्रचार कराया तथा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बच्चे का पिता आबिद साउदी अरब में नौकरी कर रहा है। कई घंटे बीतने पर परिजनों को किसी अनहोनी होने की आशंका सताने लगी जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के गुम होने की सूचना स्थानीय पुलिस दी उधर बच्चा भटकते हुए घूमते-फिरते न्याज़ुपुरा में जा पहुंचा कुछ लोग बच्चे को साथ लेकर उसका घर व माता-पिता की...