जमीयत उलमा ए हिंद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हजरत मौलाना डॉक्टर जमालुद्दीन साहब कासमी मोहतमिम मदरसा फखरुल इस्लाम शेर नगर के द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण किये
👉 आज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदरसा फखरुल इस्लाम शेर नगर में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ,
👉 जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर हजरत मौलाना डॉक्टर जमालुद्दीन कासमी साहब उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जमियत उलमा ए हिंद रहे ,
👉 जमीयत उलमा ए हिंद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हजरत मौलाना डॉक्टर जमालुद्दीन साहब कासमी मोहतमिम मदरसा फखरुल इस्लाम शेर नगर के द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण किये गाए ,
👉 गरीबों जरूरतमंद लोगों को मे ठन्ड से बचाओ के लिये कम्बल वितरित किये , और हिन्दु मुस्लिम एकता के माध्यम से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया ,
👉 हजरत मौलाना डॉ जमालुद्दीन कासमी ने कहा जमियत उलमा ए हिन्द अपनी स्थापना से ही देश की एकता अखण्डता और भाईचारा कायम करने के लिये प्रयास करती रही है ,
👉 जमियत उलमा ए हिन्द के महापुरुषों की कुरबानियों से ही मुल्क को आजादी मिली जमियत उलमा ए हिन्द का मकसद एक एैसे मुल्क की तामीर है ,
👉 हजरत जी ने कहा जमियत उलमा ए हिंद के कार्यकर्ता मुबारकबाद काबिल है , जिसमे हर मजहब का मान ने वाला बिना किसी भेदभाव के देश मे रहने वाले हर इन्सान की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं , सेवा भाव की इसी कडी को आगे बढाते हैं ,
👉 आज तक़रीबन 300 से ज़्यादा कम्बल वितरण कर किये है ,
ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरण किये जो वाक़ई में उसके हक़दार थे और ठंड का प्रकोप हम सब देख ही रहे आज जब हम ऐसे सभी ज़रूरतमंदों को कम्बल दे रहें थे तब उनके दिलों से जो दुआएँ निकल रहीं थीं , वो सच में दिल को छू लेने वाली थी , वो करोड़ों रुपये से भी ज़्यादा हैं , बस हम इनके दिलों से निकलीं दुआओं के लिए ही ये करते जा रहें हैं ,
👉 हजरत जी ने अपील की आप भी अपने आस-पड़ोस में ऐसे ही सेवा करते रहे , क्योंकि गरीबों को चादर की जरूरत है ईंटों से बनी कब्र को नहीं , कब्रों पर चादर चढ़ाने से बेहतर है कि गरीबों को दे ,
👉 कार्यक्रम में मौजूद चौधरी हाजी शहाबुद्दीन प्रधान जी शेर नगर , चौधरी हाजी असलम पुर्व जिला पंचायत सदस्य , कारी शौकत अली मोहतमिम मदरसा मुआरिफुल कुरआन शहर गड़ी , डॉ० खालिद चौधरी
प्रमुख समाजसेवी शेर नगर चौधरी हाफिज अकबर साहब, चौधरी सादिक मेम्बर साहब , चौधरी साजिद एडवोकेट चेयरमैन ( अल-फलाह फाउंडेशन ) विनोद शर्मा जी, चौधरी शाहिद मौसम प्रधान , सीता सैनी , और चौधरी हनीफ प्रधान जी , चौधरी इस्तेखार प्रधान जी वरिष्ठ समाजसेवी शेर नगर , चौधरी मुशर्रफ प्रधान, चौधरी दिलशाद प्रधान, कारी मौ०आसिफ युवा समाजसेवी , चौधरी डॉ जाहिद कासमी मैडिकल , चौधरी वाजिद गुप्ता जी,और सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे ,,
👉 अल्लाह हमारी इस खिदमत को कबूल करें,
Comments
Post a Comment