बिना अनुमति के लगने वाले सोमवार और बुधवार के पैंठ बाजारों का आख़िर किसके संरक्षण में होता है संचालन
आख़िर कोई कार्यवाही क्यों नही होती अवैध पैंठ बाजार के संचालकों के खिलाफ
मुज़फ्फरनगर
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक मंगल बाजार को लगाने की अनुमति दी गई है जो हर मंगलवार को नगर के नुमाईश मैदान मे लगाया जाता है इसके अलावा नगर में कहीं भी साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नही दी गई है बावजूद इसके नगर के नियाजुपुरा मे लगने वाला सोमवार के दिन का पैंठ बाजार आखिर किसके इशारे पर लगाया जाता है जिसमे दुकानदारों से जमकर वसूली की जाती है बताया जाता है कि सोमवार ही नही बुधवार को मिमलाना रोड पर भी साप्ताहिक पैंठ बाजार का संचालन किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियाजुपुरा मे करीब दो सालों से अवैध साप्ताहिक पैंठ बाजार लगाया जा रहा है जिसमे दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर कई पक्षों मे तकरार भी हो चुकी है इतना ही नहीं जानकार सूत्रों का यहाँ तक कहना है कि अवैध वसूली का यह विवाद स्थानीय पुलिस चौकी मे भी कई बार जा चुका है लेकिन सोमवार को नियाजुपुरा मे लगने वाला पैंठ बाजार हटाया नहीं जा सका बताया जाता है कि अगर जल्द ही क्षेत्र से इन अवैध पैंठ बाजारों को बंद नही किया जाता है तो अवैध वसूली और पैंठ बाजारों में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी कभी भी भयानक रूपधारण कर सकती है और बड़ा बबाल इन पैंठ बाजारों के कारण हो सकता है
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment