उत्साह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस,खेल संसार एकेडमी में फहराया गया तिरंगा,
मुज़फ़्फ़रनगर। प्राप्त समाचार के आधार तहसील सदर क्षेत्र के न्याज़ुपुरा खेल संसार एकेडमी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एकेडमी के विद्यार्थियों,कोच और कर्मचारियों एवं अतिथि बृजमोहन सैनी,मौ0 बाबू,अकरम अंसारी,सुशील कुशवाह,आनंद सैनी,मोहम्मद शाहनवाज,आस मोहम्मद,नईम,महबूब अंसारी,फैयाज,इस्लामुद्दीन आदि ने मिलकर भारतीय गणराज्य की 76 वीं वर्षगांठ को मनाया।
समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया,इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ और सभी उपस्थित व्यक्तियों ने इसे पूरे श्रद्धा भाव से गाया।
नया संसार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकरम अंसारी ने सभी को मिष्ठान वितरित किया,इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत,नृत्य,और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
।बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता को प्रस्तुत किया।एकेडमी के संचालक मौ0 राशिद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा,“गणतंत्र दिवस हमारे देश की एकता,अखंडता और स्वतंत्रता के प्रतीक के रूप में महत्वपूर्ण है।यह दिन हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का एहसास कराता है।”कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।इस आयोजन ने न केवल गणतंत्र दिवस की महत्ता को उजागर किया, बल्कि बच्चों में खेलों के प्रति रुचि और टीम एकता की भावना के साथ सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस की खुशियों को साझा किया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment