Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

उत्साह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस,खेल संसार एकेडमी में फहराया गया तिरंगा,

उत्साह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस,खेल संसार एकेडमी में फहराया गया तिरंगा, मुज़फ़्फ़रनगर। प्राप्त समाचार के आधार तहसील सदर क्षेत्र के न्याज़ुपुरा खेल संसार एकेडमी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एकेडमी के विद्यार्थियों,कोच और कर्मचारियों एवं अतिथि बृजमोहन सैनी,मौ0 बाबू,अकरम अंसारी,सुशील कुशवाह,आनंद सैनी,मोहम्मद शाहनवाज,आस मोहम्मद,नईम,महबूब अंसारी,फैयाज,इस्लामुद्दीन आदि ने मिलकर भारतीय गणराज्य की 76 वीं वर्षगांठ को मनाया। समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया,इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ और सभी उपस्थित व्यक्तियों ने इसे पूरे श्रद्धा भाव से गाया। नया संसार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकरम अंसारी ने सभी को मिष्ठान वितरित किया,इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत,नृत्य,और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ।बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता को प्रस्तुत किया।एकेडमी के संचालक मौ0 राशिद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा,“गणतंत्र दिवस हमारे देश की एकता,अखंडता और स्वतंत्रता के प्र...

जमीयत उलमा ए हिंद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हजरत मौलाना डॉक्टर जमालुद्दीन साहब कासमी मोहतमिम मदरसा फखरुल इस्लाम शेर नगर के द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण किये

👉 आज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मदरसा फखरुल इस्लाम शेर नगर में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया , 👉 जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर हजरत मौलाना डॉक्टर जमालुद्दीन कासमी साहब उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जमियत उलमा ए हिंद रहे , 👉 जमीयत उलमा ए हिंद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष हजरत मौलाना डॉक्टर जमालुद्दीन साहब कासमी मोहतमिम मदरसा फखरुल इस्लाम शेर नगर के द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण किये गाए , 👉 गरीबों जरूरतमंद लोगों को मे ठन्ड से बचाओ के लिये कम्बल वितरित किये , और हिन्दु मुस्लिम एकता के माध्यम से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया , 👉 हजरत मौलाना डॉ जमालुद्दीन कासमी ने कहा जमियत उलमा ए हिन्द अपनी स्थापना से ही देश की एकता अखण्डता और भाईचारा कायम करने के लिये प्रयास करती रही है , 👉 जमियत उलमा ए हिन्द के महापुरुषों की कुरबानियों से ही मुल्क को आजादी मिली जमियत उलमा ए हिन्द का मकसद एक एैसे मुल्क की तामीर है , 👉 हजरत जी ने कहा जमियत उलमा ए हिंद के कार्यकर्ता मुबारकबाद काबिल है , जिसमे हर मजहब का मान ने वाला बिना किसी भेदभाव के देश मे रहने वाले हर इन्सान की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते हैं ...

बिना अनुमति के लगने वाले सोमवार और बुधवार के पैंठ बाजारों का आख़िर किसके संरक्षण में होता है संचालन

बिना अनुमति के लगने वाले सोमवार और बुधवार के पैंठ बाजारों का आख़िर किसके संरक्षण में होता है संचालन आख़िर कोई कार्यवाही क्यों नही होती अवैध पैंठ बाजार के संचालकों के खिलाफ मुज़फ्फरनगर मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक मंगल बाजार को लगाने की अनुमति दी गई है जो हर मंगलवार को नगर के नुमाईश मैदान मे लगाया जाता है इसके अलावा नगर में कहीं भी साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नही दी गई है बावजूद इसके नगर के नियाजुपुरा मे लगने वाला सोमवार के दिन का पैंठ बाजार आखिर किसके इशारे पर लगाया जाता है जिसमे दुकानदारों से जमकर वसूली की जाती है बताया जाता है कि सोमवार ही नही बुधवार को मिमलाना रोड पर भी साप्ताहिक पैंठ बाजार का संचालन किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियाजुपुरा मे करीब दो सालों से अवैध साप्ताहिक पैंठ बाजार लगाया जा रहा है जिसमे दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर कई पक्षों मे तकरार भी हो चुकी है इतना ही नहीं जानकार सूत्रों का यहाँ तक कहना है कि अवैध वसूली का यह विवाद स्थानीय पुलिस चौकी मे भी कई बार जा चुका है लेकिन सोमवार को नियाजुपुरा मे ...