मीरापुर विधान सभा उप चुनाव होगा दिलचस्प मुकाबला
मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जहां से बसपा सांसद रह चुके कादिर राणा की पुत्रवधु सपा से किस्मत आजमा रही है तो बसपा से शाहनजर और आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन एवं एम आई एम आई से अरशद राणा चुनावी मैदान में डटे हुए है तो वहीं बीजेपी एवं आरएलडी गठबंधन ने मिथलेश पाल को चुनावी मैदान में उतारा है मुकाबला दिलचस्प होने वाला है अगर राजनीतिक गलियारों कि बात करें तो हर बार हार का ठीकरा मुस्लिमो पर फोड़ने वाली मायावती की पार्टी बसपा से मुस्लिम वोटर बसपा से अलग नजर आ रहा है तो वहीं चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी मजबूत होती नजर आ रही है दलित मुस्लिम वोटर इस बार आज़ाद समाज पार्टी की और खींचता हुआ दिख रहा है वहीं अगर बात करें सपा प्रत्याशी सुमबुल राणा की तो सपा कार्यकाल में हुए 2013 के दंगो की आग में झुलस चुका मुस्लिम समुदाय इस बार सपा की ओर जाता नजर नहीं आ रहा है असादुदीन उवैशी की पार्टी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन का क्षेत्र में कोई वजूद नजर नही आ रहा है अगर बात की जाए तो मीरापुर विधान सभा उपचुनाव में 4 मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तो आर एल डी प्रत्याशी मिथलेश पाल अकेले सभी को चुनौती देती नजर आ रही है राजनैतिक गलियारों में जोरों पर चर्चा है की मीरापुर विधान सभा उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन एवं आरएलडी प्रत्याशी मिथलेश पाल मुख्य मुकाबले में नजर आ रही है वोटिंग 20 नवंबर को होनी है अभी राजनैतिक घटनाक्रम कुछ भी हो सकते है
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment