शालनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी ने सौंपा ज्ञापन मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आवास पहुंचकर कार्यालय प्रभारी श्रीकांत त्रिपाठी जी को ज्ञापन सौंपा
शालनी सिंह पटेल
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी ने
सौंपा ज्ञापन
मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आवास पहुंचकर कार्यालय प्रभारी श्रीकांत त्रिपाठी जी को ज्ञापन सोपा।
उत्तरप्रदेश के जनपद फतेहपुर निवासी एएनआई न्यूज़ एजेंसी के युवा पत्रकार दिलीप सैनी जी की दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को तकरीबन 15 लोगों ने लामबंद होकर चाकू व गोलियों से हत्या कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि मृतक पत्रकार दिलीप सैनी के आश्रित दो नाबालिक बच्चे है। उनकी बेवा धर्मपत्नी भी सरकारी नौकरी मे राजधानी लखनऊ मे पदस्थ है। लेकिन जिस तरीके से यूपी मे अक्सर पत्रकारों को मिथ्या मुकदमों मे फंसाने का कुचक्र चलता है। एवं उनकी दिनदहाड़े हत्या हो रही है। यह उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था एवं सरकार की पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। महीने भर मे किसी न किसी पत्रकार की हत्या होती है। या वह पुलिसिया कार्यवाही का शिकार होता है। यह तब घटित होता है जब यूपी के डीजीपी स्तर पर गाहे बगाहे डीआईजी / पुलिस अधीक्षक / डीएम / आयुक्तों को दिशानिर्देश जारी करके पत्रकारों की सुरक्षा के निर्देश दिए जा रहें है। लेकिन लोकल स्तर पर प्रशासनिक अमला उन पर अमल करता नही दिखता है। बीते वर्ष और लगातार बाँदा मे भी पत्रकार साथियों पर कूटरचित मुकदमे दर्ज कर उनकी जींवन सुरक्षा को खतरे मे डाला गया है। आपको अवगत कराना है कि बाँदा समेत यूपी मे जहां भी पत्रकार खतरे मे एवं कुछ विवादित पत्रकार जो बाँदा आसपास मौरम सिंडिकेट से जुड़े है और नेक और वास्तविक पत्रकारों की गरिमा का हनन कर रहें है उनकी भी पहचान सुनिश्चित करके लोकल इंटेलिजेंस व उच्च स्तर से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए। वहीं मृतक दिलीप सैनी के हत्यारों पर दर्ज एफआईआर मे त्वरित गिरफ्तारी करके सरकार अपनी तरफ से आर्थिक सहायता उनके परिजनों को प्रदान करे। इस प्रकरण से प्रदेश के पत्रकार साथी व पत्रकार संगठन अवसादग्रस्त है। आपकी संवेदनशील कार्यवाही व लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को सुरक्षा देने की गारंटी हेतु यह प्रार्थना पत्र निवेदित है।
ज्ञापन में सम्मिलित लोग
जदयू महिला जिला अध्यक्ष बांदा निहारिका मंगल जी जदयू जिला उपाध्यक्ष महिला सुशीला निषाद
, प्रशांत मंगल जी जदयू जिला अध्यक्षव्यावसायिक प्रकोष्ठ, जेडीयू बांदा नगर अध्यक्ष महिला मिथिला सोनी जी , मनीष मंगल जी उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बांदा भगवान सिंह जी कामता प्रसाद जी जाफिर खान जी शकील खान जी पुष्पेंद्र दीक्षित जी पत्रकार सुनील सक्सेना जी पत्रकार राजकुमार जी पत्रकार पुरन राय जी पत्रकार नवीन कुमार मिश्रा जी पत्रकार संदीप कुमार जी पत्रकार दिनेश कुमार जी पत्रकार श्रीकांत जी आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment