इस्लामाबाद भूड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा फैरूल्ला शाह का 47 वां सालाना उर्स, दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर व गंगोह शरीफ़ के सज्जादो ने अमन शांति की दुआ कराई,
इस्लामाबाद भूड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा फैरूल्ला शाह का 47 वां सालाना उर्स,
दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर व गंगोह शरीफ़ के सज्जादो ने अमन शांति की दुआ कराई,
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड में स्थित फेरूल्ला शाह कुद्दूसी की दरगाह पर तीन दिवसीय 47 वां सालाना उर्स बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उर्स में दूर-दराज से तशरीफ़ लाए सिलसिला सूफी सूफियान जायरीनों ने मजार-ए-अकदस पर चादर और गुलपोशी कर दुआ-ए-खैर मांग
।फातिहा के बाद तबर्रुक और लंगर को तकसीम किया गया।उर्स मुबारक में तशरीफ़ लाए
हज़रत शाह अली मंजर ऐजाज कुद्दुसी साबरी,सज्जाद नशीन (दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर)हज़रत शाह महताब आलम नौमानी कुद्दुसी साबरी,सज्जाद नशीन (दरगाह हजरत अब्दुल कुद्दुस गंगोह शरीफ)हज़रत शाह यावर मंजर ऐजाज कुद्दुसी साबरी,साहिबजादा(दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर)हज़रत शाह अहसन मिंया साबरी,साहिबजादा(दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर) आदि ने महफ़िल -ए- मीलाद शरीफ़ व सलातो सलमान एवं महफ़िल -ए- सिमा का इंऐक़ाद किया गया।वहीं मशहूरो मारुफ़ दरबारी क़व्वालों ने महफ़िल -ए- सिमा में निसबती व माअरफ़ती आरिफ़ाना नातिया कलाम पेश कर सूफ़िया -ए- किराम के दिलों को सरशार किया और रक़्सो सुरूर का समा बना रहा। उर्स महफ़िल में ख़त्म शरीफ़ और दुआ का अहतमाम किया गया। देश में अमन शांति के लिए (पिरान साबिर दरगाह) के सज्जाद नशीन क़िब्ला -ए- मोह़तरम ह़ज़रत शाह अली मंज़र ऐजाज़ क़ुददूसी साबरी,साहब व क़िब्ला -ए- मोह़तरम शाह मेहताब आलम नौमानी क़ुददूसी साबरी साहब, ने हर ख़ासोआम व अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिएं मख़्सूस दुआ कराई।
उर्स मुबारक समापन पर दूरदराज से तशरीफ़ लाए जायरिन तबर्रुक लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल गये।उर्स में जायरीनों के ठहरने व जलपान की व्यवस्था कमेटी की ओर से की गई। इस दौरान खलील अहमद, हसीन साबरी,मोहसिन साबरी, फिरोज साबरी,तालिब हुसैन, वसीम साबरी,आस मौहम्मद मिंया,शकील अहमद,इरफान, सत्तार,आसिफ, मोनिश,आतिफ,अली,शमीम आदि का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment