इस्लामाबाद भूड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा फैरूल्ला शाह का 47 वां सालाना उर्स, दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर व गंगोह शरीफ़ के सज्जादो ने अमन शांति की दुआ कराई, मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड में स्थित फेरूल्ला शाह कुद्दूसी की दरगाह पर तीन दिवसीय 47 वां सालाना उर्स बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उर्स में दूर-दराज से तशरीफ़ लाए सिलसिला सूफी सूफियान जायरीनों ने मजार-ए-अकदस पर चादर और गुलपोशी कर दुआ-ए-खैर मांग ।फातिहा के बाद तबर्रुक और लंगर को तकसीम किया गया।उर्स मुबारक में तशरीफ़ लाए हज़रत शाह अली मंजर ऐजाज कुद्दुसी साबरी,सज्जाद नशीन (दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर)हज़रत शाह महताब आलम नौमानी कुद्दुसी साबरी,सज्जाद नशीन (दरगाह हजरत अब्दुल कुद्दुस गंगोह शरीफ)हज़रत शाह यावर मंजर ऐजाज कुद्दुसी साबरी,साहिबजादा(दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर)हज़रत शाह अहसन मिंया साबरी,साहिबजादा(दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर) आदि ने महफ़िल -ए- मीलाद शरीफ़ व सलातो सलमान एवं महफ़िल -ए- सिमा का इंऐक़ाद...