Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय व प्रेरणादायक पहल : 21 कामकाजी युवाओं और 1 महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय व प्रेरणादायक पहल : 21 कामकाजी युवाओं और 1 महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर झज्जर : अपने लिए तो सब जीते हैं सही मायने मे दूसरे के लिए जीना ही जीवन है I यदि जीवन का उद्देश्य दूसरों की भलाई बन जाए तो उससे प्रेरणादायक व नेक काम कुछ नहीं हो सकता है I झज्जर जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव अंबोली, जिला झज्जर के 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को आयोजित वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में निःशुल्क स्वेटर वितरण की गई I प्रसिद्ध समाजसेवी एवं शिक्षाविद् माननीय चेयरमैन सुखबीर जाखड़ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे I अपने संबोधन में सुखबीर जाखड़ ने विद्यार्थियों की हर क्षेत्र में सफलता की कामना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। जोगिंद्र यादव, डायरेक्टर, मेडी-जेईई करियर इंस्टीट्यूट, कोसली और...

गिरेन्द्रसिंह भदौरिया "प्राण द्वारा लिखित प्रवाण गीत तूणक छ्न्द में

तूणक छ्न्द में ----------------- प्रयाण गीत ======= देश में विनीत सभ्यता सदा बनी रहे। सादगी समेत भव्यता सदा बनी रहे।। कामना करो कि नव्यता सदा बनी रहे। स्वर्ग सी अनिन्द्य दिव्यता सदा बनी रहे।। हाँ इसीलिए उठो विकास के लिए चलो। आपसी बनी रहे मिठास के लिए चलो।। द्वार - द्वार हो उठे उजास के लिए चलो। एक बार ही सही प्रयास के लिए चलो।। जो न आ सकें उन्हें पुकारते चले चलो। जो दबे हुए दिखें निखारते चले चलो।। जो गिरे हुए मिलें उबारते चले चलो। हीन भाव जो रखें दुलारते चले चलो।। काम-क्रोध लोभ द्वेष-दम्भ को पछाड़ दो। रूढ़िवाद की जड़़ें समाज से उखाड़ दो।। वक्त आ गया कि दुष्ट मित्र को लताड़ दो। शत्रु शक्ति को विवेक से यहीं उजाड़ दो।। सिंह हो सियार या कि सामने बिलार हो। एक दो हजार पार भीड़ बेशुमार हो।। धार हो कछार खार थार या पठार हो। हो खड़ा चढ़ाव या सपाट सा उतार हो।। भ्रष्ट हो चुके उन्हें सुधारते चले चलो। बुद्धिमान बन सको विचारते चले चलो।। मित्र बन्धु से सदैव हारते चले चलो। किन्तु शत्रु-शक्ति के गले उतारते चलो।। आप हो जवान वीर साहसी अदम्य हो...

इस्लामाबाद भूड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा फैरूल्ला शाह का 47 वां सालाना उर्स, दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर व गंगोह शरीफ़ के सज्जादो ने अमन शांति की दुआ कराई,

इस्लामाबाद भूड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा फैरूल्ला शाह का 47 वां सालाना उर्स, दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर व गंगोह शरीफ़ के सज्जादो ने अमन शांति की दुआ कराई, मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली क्षेत्र के इस्लामाबाद भूड में स्थित फेरूल्ला शाह कुद्दूसी की दरगाह पर तीन दिवसीय 47 वां सालाना उर्स बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उर्स में दूर-दराज से तशरीफ़ लाए सिलसिला सूफी सूफियान जायरीनों ने मजार-ए-अकदस पर चादर और गुलपोशी कर दुआ-ए-खैर मांग ।फातिहा के बाद तबर्रुक और लंगर को तकसीम किया गया।उर्स मुबारक में तशरीफ़ लाए हज़रत शाह अली मंजर ऐजाज कुद्दुसी साबरी,सज्जाद नशीन (दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर)हज़रत शाह महताब आलम नौमानी कुद्दुसी साबरी,सज्जाद नशीन (दरगाह हजरत अब्दुल कुद्दुस गंगोह शरीफ)हज़रत शाह यावर मंजर ऐजाज कुद्दुसी साबरी,साहिबजादा(दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर)हज़रत शाह अहसन मिंया साबरी,साहिबजादा(दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक पिरान कलियर) आदि ने महफ़िल -ए- मीलाद शरीफ़ व सलातो सलमान एवं महफ़िल -ए- सिमा का इंऐक़ाद...

मीरापुर विधानसभा सीट पर 2007 का इतिहास दौहरा सकता है कादिर राणा परिवार

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अब महज कुछ दिन और बाकी रह गए हैं, उससे पहले प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ गई है. इस बार सबकी नजर मीरापुर विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं. मीरापुर उपचुनाव 15 साल पुरानी कहानी को दोहराता हुआ नजर आ रहा है.मीरापुर सीट पर सभी दलों ने प्रत्याशित घोषित करते हुए यहां के पुराने सियासी समीकरणों पर पन्ने पलटे जाने लगे. यहां के चुनाव में इस बार कुछ किरदार नए हैं तो कुछ पुराने हैं, लेकिन मीरापुर का एक सियासी परिवार इस समय केंद्र बिंदु में है. इसी की वजह से यहां मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है सियासत के इतिहास के पन्नों पर नजर डालें, तो 15 साल पहले मीरापुर विधानसभा सीट 2009 में मोरना विधानसभा के नाम से जानी जाती थी 2007 के विधानसभा चुनाव में कादिर राणा मोरना से विधायक चुने गए थे और 2009 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने कादिर राणा को मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी बनाया और कादिर राणा सांसद निर्वाचित हुए. यह सीट खाली हुई तो कादिर राणा ने अपने भाई नूर सलीम राणा को मोरना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया, जहां उनका मुकाबला रालोद प्रत्याशी मिथले...

मीरापुर विधान सभा प्रत्याशी जाहिद हुसैन के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब चन्द्रशेखर रावण रहे मौजूद

मीरापुर विधान सभा उप चुनाव होगा दिलचस्प मुकाबला

मीरापुर विधान सभा उप चुनाव होगा दिलचस्प मुकाबला मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जहां से बसपा सांसद रह चुके कादिर राणा की पुत्रवधु सपा से किस्मत आजमा रही है तो बसपा से शाहनजर और आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन एवं एम आई एम आई से अरशद राणा चुनावी मैदान में डटे हुए है तो वहीं बीजेपी एवं आरएलडी गठबंधन ने मिथलेश पाल को चुनावी मैदान में उतारा है मुकाबला दिलचस्प होने वाला है अगर राजनीतिक गलियारों कि बात करें तो हर बार हार का ठीकरा मुस्लिमो पर फोड़ने वाली मायावती की पार्टी बसपा से मुस्लिम वोटर बसपा से अलग नजर आ रहा है तो वहीं चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी मजबूत होती नजर आ रही है दलित मुस्लिम वोटर इस बार आज़ाद समाज पार्टी की और खींचता हुआ दिख रहा है वहीं अगर बात करें सपा प्रत्याशी सुमबुल राणा की तो सपा कार्यकाल में हुए 2013 के दंगो की आग में झुलस चुका मुस्लिम समुदाय इस बार सपा की ओर जाता नजर नहीं आ रहा है असादुदीन उवैशी की पार्टी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन का क्षेत्र में कोई वजूद नजर नही आ रहा है अगर बात की जाए तो मीरापुर विधान सभा उपचुनाव में 4 मुस्लिम प्रत्या...

शालनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी ने सौंपा ज्ञापन मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आवास पहुंचकर कार्यालय प्रभारी श्रीकांत त्रिपाठी जी को ज्ञापन सौंपा

शालनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी ने सौंपा ज्ञापन मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आवास पहुंचकर कार्यालय प्रभारी श्रीकांत त्रिपाठी जी को ज्ञापन सोपा। उत्तरप्रदेश के जनपद फतेहपुर निवासी एएनआई न्यूज़ एजेंसी के युवा पत्रकार दिलीप सैनी जी की दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को तकरीबन 15 लोगों ने लामबंद होकर चाकू व गोलियों से हत्या कर दी थी। उल्लेखनीय है कि मृतक पत्रकार दिलीप सैनी के आश्रित दो नाबालिक बच्चे है। उनकी बेवा धर्मपत्नी भी सरकारी नौकरी मे राजधानी लखनऊ मे पदस्थ है। लेकिन जिस तरीके से यूपी मे अक्सर पत्रकारों को मिथ्या मुकदमों मे फंसाने का कुचक्र चलता है। एवं उनकी दिनदहाड़े हत्या हो रही है। यह उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था एवं सरकार की पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। महीने भर मे किसी न किसी पत्रकार की हत्या होती है। या वह पुलिसिया कार्यवाही का शिकार होता है। यह तब घटित होता है जब यूपी के डीजीपी स्तर पर गाहे बगाहे डीआईजी / पुलिस अधीक्षक / डीएम / आयुक्तों को दिशानिर्देश जारी करके पत्रकारों की सुरक्षा के निर्देश दिए जा रहें है। लेकिन लोकल स...