खेत की तारबाड़ में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने घंटो रेस्क्यू कर तेंदुए को निकाला, घायल तेंदुए का इलाज जारी*
*खेत की तारबाड़ में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने घंटो रेस्क्यू कर तेंदुए को निकाला, घायल तेंदुए का इलाज जारी*
*बेहट (सहारनपुर)* शिवालिक जंगल से निकलकर आया तेंदुआ शेरपुर पेलो के पास एक किसान के खेत की तारबाड़ में फंस गया। तेंदुए का एक पैर तारों में उलझ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तेंदुए के फंसे होने की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ को हटाते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों को खबर दी। जिसके बाद सामाजिक वानिकी प्रभाग की प्रभागीय निदेशक श्वेता सेन मौके पर पहुंची और तेंदुए के रेस्क्यू के लिए वन्यजीव रेस्क्यू के अनुभवी से फोन पर वार्ता करने के बाद लखनऊ उच्चाधिकारियों से परमिशन लेने के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय डिप्टी वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर मौ. अहमद ने तेंदुए को बेहोश किया और उसका रेस्क्यू कर तारबाड़ में फंसे उसे पैर जो निकालकर उसका इलाज करने के बाद पिंजरे में बंद कर दिया। अभी तक तेंदुए का इलाज जारी है। रेस्क्यू अभियान के दौरान सामाजिक वानिकी प्रभाग की प्रभागीय निदेशक श्वेता सेन, उप प्रभागीय अधिकारी संवेदना चौहान, उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग राकेश चंद्र यादव सहित बेहट, शाकंभरी, मोहंड व रामपुर मनिहरान के रेंजर मौजूद रहे।
*रिपोर्ट, आरिफ खटाणा*
Comments
Post a Comment