*भाकियू कार्यकर्ताओं का एक जनसैलाब उपलब्ध रहा यानी मिटीग हुई*
*हुसैनपुर भरावड में मुकर्रम प्रधान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम*
*आज दिनाँक 5 सितम्बर को *ब्लॉक सढोली कदीम के ग्राम हुसैनपुर भरावड के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त*
*जिला अध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल जी* का स्वागत किया। ग्रामवासियों ने भाकियू अराजनैतिक संगठन में अपनी आस्था जताते हुए भविष्य में संगठन के साथ रहने का भरोसा दिलाया। आज के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र काम्बोज, तहसील अध्यक्ष बेहट अनुज शर्मा, तहसील प्रवक्ता मास्टर प्रमोद कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फराबाद सोमपाल, ब्लॉक अध्यक्ष सढोली कदीम आबिद अली, मास्टर देवेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र चौहान, चौधरी पुर्व प्रधान तेजपाल राकिब, मासूक, मामचंद ,चौधरी सुरेन्द्र,,हमीद ठेकेदार सुरेन्द्र पाल, मुकर्रम प्रधान आरिफ़ खटाणा इलम सिंग मुकेश, मतलूब, मित्रसेन राणा, अजय राणा, पंकज काम्बोज, जसबीर राणा, मुस्तकीम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल का ढोल नगारो के साथ स्वागत किया गया है हुसैनपुर भरावड में मुकर्रम प्रधान के निवास स्थान पर
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment