*कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र गांव रायपुर.*
*नशा तस्करों पर भारी पडी थाना मिर्जापुर पुलिस*
*पांच लाख रूपये कीमत की अवैध स्मैक व एक बुलेट बाइक बरामद*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाएं जा रहे*
अभियान के चलते उप निरीक्षक जसपाल सिह, भूपेश शर्मा, हैंड कांस्टेबिल धर्मसिंह, धीरेंद्र एवं कांस्टेबिल सूरज शर्मा के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोककर चैकिंग की तो बाइक सवार के पास से लगभग 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत पांच लाख रूपये बताई गयी है। स्मैक बरामद होने पर कडाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम दानिश उर्फ भोटू पुत्र नाजिम निवासी ग्राम रायपुर व थाना कोतवाली मिर्जापुर सहारनपुर बताया। तस्कर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते ही उसे छुडाने के लिए सफेदपोसों का थाने पर जमावडा लगा रहा परंतु कोतवाल चौधरी बीनू सिंह ने नशा तस्कर को नही छोडा। पुलिस ने पकडे गये तस्कर का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
*रिपोर्ट:- आरिफ़ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment