*बिजली का करंट लगने से वन गुर्जर के आठ पशुओं की हुई दर्दनाक मौत*
*पीड़ित वन गुर्जर करंट के जबरदस्त झटका लगने से हुआ गंभीर रूप से घायल*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर अपना डेरा डालकर जीवनी गुजर बसर कर रहे! वन गुर्जर मीर हमजा गुरुवार की सुबह अपने डेरे से आठ पशुओं में करीब 6 भैंस एक कटिया व एक गाय को चराने के लिए जैसे ही रायपुर के काले पुल की नदी के पास पंहुचा तो विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से विद्युत पोल के पास बंधे बिजली के तार में दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर अपने पशुओं को चरा रहे वन गुर्जर अमीर हमज़ा करंट के तेज झटके लगने से मौके पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है! जबकि चार चर रहे उसके आठ पशुओं की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची थाना मिर्जापुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है! जबकि घटना स्थल पर जमा हुई ग्रामीणों की भारी भीड़ मैं विद्युत विभाग के लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है!
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment