*गदेवड हथिनीकुंड रोड पर*
*अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे तड़प रहे घायल बाइक सवार को भारतीय किसान यूनियन चौधरी नरेश टिकैत गुठ के जिला सचिव हाजी मौ आलिम पुर्व प्रधान ने किया नेक काम घायल व्यक्ती को भिजवाया अस्पताल.*
*हथनीकुण्ड गंदेवड रोड पर लांडा पुल के पास हुआ हादसा*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
*थाना मिर्जापुर क्षेत्र के हथिनीकुंड
गंदेवड रोड पर गांव लांडापुल के पास*
एक बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सड़क किनारे घायल अवस्था में दर्द से तड़फ राह था घायल बाइक सवार के पास से होकर गुजर रहे भाकियू के जिला सचिव हाजी मौ आलिम पूर्व प्रधान ने घायल बाइक सवार को तड़पता देख अपनी गाड़ी को रुकवाया ओर मौक़े पर ही अपने साथी इसरार के साथ मिलकर 108 एबुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है! इसके साथ भाकियू के जिला सचिव हाजी मौ आलिम के द्वारा किये गए नेक कार्य को देख घटनास्थल पर जमा ग्रामीणों की भारी भीड़ में उन्होंने बहुत बड़ी प्रशंसा की है!
*रिपोर्ट:- आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment