मिर्जापुर कोतवाली बेहट तहसील सहरनपुर में* *गांव शाहपुर गाड़ा में खेल के लिए तैयार किए गए मैदान में* 19 सितंबर से शुरू होगी खेल कूद प्रतियोगिता
*मिर्जापुर कोतवाली बेहट तहसील सहरनपुर में*
*गांव शाहपुर गाड़ा में खेल के लिए तैयार किए गए मैदान में*
19 सितंबर से शुरू होगी खेल कूद प्रतियोगिता–
ग्राम प्रधान मंसूर ने जांची मैदान की व्यवस्था...
*सहारनपुर: मिर्जापुर थाना*
क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहपुर गाड़ा के ग्राम प्रधान चौधरी मंसूर आलम द्वारा गांव में खेल के लिए मैदान तैयार किया गया है–जिसमे 19 सितंबर से मिर्जापुर क्षेत्र के 10 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे है–खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़, खो खो, कबड्डी, लंबी कूद व रिले रेस आदि खेल खेले जायेंगे
खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चे भाग ले रहे है–गांव में तैयार किए गए खेल मैदान की ग्राम प्रधान चौधरी मंसूर आलम ने मौके पर पहुंच व्यवस्था जांची–ग्राम प्रधान चौधरी मंसूर ने बताया कि 19 सितंबर से खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो रही है–और उसी दिन खेल मैदान का उद्घाटन किया जाएगा–इस दौरान गांव शाहपुर गाड़ा स्कूल की प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी, अध्यापक बाली राम, डॉक्टर आरिफ उस्मान, मास्टर नवाब, मैडम शारदा व मुस्तकीम आदि मौजूद रहे
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
Comments
Post a Comment