*चोरी करके भाग रहा था चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद* *सहरनपुर थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम बरथाकायस्थ की कोई अज्ञात व्यक्ति* दिन दहाडे फय्याज मुर्गे वाले की दुकान में घुसा और घुसकर गले से यह 5200 रू नकदी रकम लेकर फरार हो गया जैसे ही फय्याज मुर्गे वाले की नजर पड़ी तो चोर भागता हुआ नजर आया चोर फरार हो गया चोर ताला तोडने के लिए अपने हाथ मे लोहै का औजार लेकर घूम रहा है जाँच पडताल करने के बाद चोर का फुटेज कैमरे में नजर आया है कोई बाहरी व्यक्ति बताया जा रहा है जो पहचान जानता हो तो पुलिस चौकी बरथाकायस्थ पठेड को सुचना दे यह व्यक्ति किसी को कही नजर आए तो पुलिस को सूचना दे *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*