Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

*चोरी करके भाग रहा था चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद*

*चोरी करके भाग रहा था चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद* *सहरनपुर थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम बरथाकायस्थ की कोई अज्ञात व्यक्ति* दिन दहाडे फय्याज मुर्गे वाले की दुकान में घुसा और घुसकर गले से यह 5200 रू नकदी रकम लेकर फरार हो गया जैसे ही फय्याज मुर्गे वाले की नजर पड़ी तो चोर भागता हुआ नजर आया चोर फरार हो गया चोर ताला तोडने के लिए अपने हाथ मे लोहै का औजार लेकर घूम रहा है जाँच पडताल करने के बाद चोर का फुटेज कैमरे में नजर आया है कोई बाहरी व्यक्ति बताया जा रहा है जो पहचान जानता हो तो पुलिस चौकी बरथाकायस्थ पठेड को सुचना दे यह व्यक्ति किसी को कही नजर आए तो पुलिस को सूचना दे *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

खेत की तारबाड़ में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने घंटो रेस्क्यू कर तेंदुए को निकाला, घायल तेंदुए का इलाज जारी*

*खेत की तारबाड़ में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने घंटो रेस्क्यू कर तेंदुए को निकाला, घायल तेंदुए का इलाज जारी* *बेहट (सहारनपुर)* शिवालिक जंगल से निकलकर आया तेंदुआ शेरपुर पेलो के पास एक किसान के खेत की तारबाड़ में फंस गया। तेंदुए का एक पैर तारों में उलझ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तेंदुए के फंसे होने की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ को हटाते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों को खबर दी। जिसके बाद सामाजिक वानिकी प्रभाग की प्रभागीय निदेशक श्वेता सेन मौके पर पहुंची और तेंदुए के रेस्क्यू के लिए वन्यजीव रेस्क्यू के अनुभवी से फोन पर वार्ता करने के बाद लखनऊ उच्चाधिकारियों से परमिशन लेने के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय डिप्टी वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर मौ. अहमद ने तेंदुए को बेहोश किया और उसका रेस्क्यू कर तारबाड़ में फंसे उसे पैर जो निकालकर उसका इलाज करने के बाद पिंजरे में बंद कर दिया। अभी तक तेंदुए का इलाज जारी है। रेस्क्यू अभियान के दौरान सामाजिक वानिकी प्रभाग की प्रभागीय निदेशक श्वेता सेन, उप प्रभागीय अधिकारी संवेदना चौहान, उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभा...

बस छत से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत*

*बेहट सहरनपुर* **बेहट सहरनपुर* *बस छत से गिरकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत* कोतवाली बेहट कस्बे के मौहल्ला सड़कपार निवासी फैजान पुत्र इदरीश अब्बासी (पप्पू के भाई) की सफर के दौरान कलसिया व बेहट के बीच प्राइवेट बस की छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक सहारनपुर - विकासनगर मार्ग पर वह प्राइवेट बस चलाता था। ड्राइवर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। *रिपोर्टआरिफ़ खटाणा* कोतवाली बेहट कस्बे के मौहल्ला सड़कपार निवासी फैजान पुत्र इदरीश अब्बासी (पप्पू के भाई) की सफर के दौरान कलसिया व बेहट के बीच प्राइवेट बस की छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक सहारनपुर - विकासनगर मार्ग पर वह प्राइवेट बस चलाता था। ड्राइवर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। *रिपोर्टआरिफ़ खटाणा*

मिर्जापुर कोतवाली बेहट तहसील सहरनपुर में* *गांव शाहपुर गाड़ा में खेल के लिए तैयार किए गए मैदान में* 19 सितंबर से शुरू होगी खेल कूद प्रतियोगिता

*मिर्जापुर कोतवाली बेहट तहसील सहरनपुर में* *गांव शाहपुर गाड़ा में खेल के लिए तैयार किए गए मैदान में* 19 सितंबर से शुरू होगी खेल कूद प्रतियोगिता – ग्राम प्रधान मंसूर ने जांची मैदान की व्यवस्था... *सहारनपुर: मिर्जापुर थाना* क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहपुर गाड़ा के ग्राम प्रधान चौधरी मंसूर आलम द्वारा गांव में खेल के लिए मैदान तैयार किया गया है–जिसमे 19 सितंबर से मिर्जापुर क्षेत्र के 10 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे है–खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़, खो खो, कबड्डी, लंबी कूद व रिले रेस आदि खेल खेले जायेंगे खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चे भाग ले रहे है–गांव में तैयार किए गए खेल मैदान की ग्राम प्रधान चौधरी मंसूर आलम ने मौके पर पहुंच व्यवस्था जांची–ग्राम प्रधान चौधरी मंसूर ने बताया कि 19 सितंबर से खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो रही है–और उसी दिन खेल मैदान का उद्घाटन किया जाएगा–इस दौरान गांव शाहपुर गाड़ा स्कूल की प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी, अध्यापक बाली राम, डॉक्टर आरिफ उस्मान, मास्टर नवाब, मैडम शारदा व मुस्तकीम आदि मौजूद रहे *रिपोर्ट आरिफ ...

मिर्जापुर में आयोजित थाना दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी समस्याएं*

*मिर्जापुर में आयोजित थाना दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी समस्याएं* *सहारनपुर मिर्जापुर* थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि सभी अधीनस्थ अधिकारी थाना दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से समाधान कराने का काम करे। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बीनू चौधरीसहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे पर लटका मिला*_

*बेहट सहारनपुर* _*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फंदे पर लटका मिला*_ _*बेहट सहारनपुर ।*_ संदिग्ध परिस्थित में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन आनन-फानन में शव को दफनाने की तैयारी में लगे हैं। मृतक युवक पेशे से चालक बताया जा रहा हैं। घटना बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जसमौर पठानपुरा की हैं। _*रिपोर्ट-आरिफखटाणा*

पीड़ित वन गुर्जर करंट के जबरदस्त झटका लगने से हुआ गंभीर रूप से घायल* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*

*बिजली का करंट लगने से वन गुर्जर के आठ पशुओं की हुई दर्दनाक मौत* *पीड़ित वन गुर्जर करंट के जबरदस्त झटका लगने से हुआ गंभीर रूप से घायल* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर अपना डेरा डालकर जीवनी गुजर बसर कर रहे! वन गुर्जर मीर हमजा गुरुवार की सुबह अपने डेरे से आठ पशुओं में करीब 6 भैंस एक कटिया व एक गाय को चराने के लिए जैसे ही रायपुर के काले पुल की नदी के पास पंहुचा तो विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से विद्युत पोल के पास बंधे बिजली के तार में दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर अपने पशुओं को चरा रहे वन गुर्जर अमीर हमज़ा करंट के तेज झटके लगने से मौके पर ही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है! जबकि चार चर रहे उसके आठ पशुओं की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची थाना मिर्जापुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है! जबकि घटना स्थल पर जमा हुई ग्रामीणों की भारी भीड़ मैं विद्युत विभाग के लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है! *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

एसएसपी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के झगड़े को लेकर बेहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*सहरनपुर तहसील बेहट* *पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *एसएसपी के निर्देश पर श्रद्धालुओं के झगड़े को लेकर बेहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *15 लोगों को नामजद कर तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया* *पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट अभितेष सिंह ने कहा कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा, जल्द होगें गिरफ्तार* *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

शिविर सेवा कैम्प में लगभग दो दिन में 165 से अधिक नागरिको ने आयुष्मान कार्ड जारी कराए

विज्ञप्ति:-प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान योजना अंतर्गत सुनहरा निगम क्षेत्र के बीमार जरुरतबन्द नागरिकों की स्वस्थ सम्बन्धी सुविधा की जरूरत पूरी करने के उद्देश्य से कल दक्ष पब्लिक स्कूल प्रबंधन मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज सैनी व भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन के संयोजन में लगे शिविर सेवा कैम्प में लगभग दो दिन में 165 से अधिक नागरिको ने आयुष्मान कार्ड जारी कराए व अपडेट कराएं ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने बताया कि सुनहरा निगम क्षेत्र में आयुष्मान सुविधा से बहुत नागरिक वंचित थे व शिविर में लगातार जरुरतबन्द नागरिकों की जरूरत देखते हुए सेवा शिविर कैम्प कल दिनांक 12 सितंबर तक का समय बढ़ाया गया है ताकि जरुरतबन्द नागरिको की जरूरत पूरी की जा सके कार्यक्रम संयोजक मनोज सैनी ने कहा हमसब का प्रयास है महानगर में जन जन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ पहुचाया जा सके इस अवसर पर पार्षद मंजू भारती, डॉ ब्रजपाल धीमान, व समाजसेवी हरपाल सिंह सैनी भी मौजूद रहे।

*रात के अंधेरे में लकड़ी माफिया के द्वारा काट दिए गए आम के हरे भरे पेड़

*सहारनपुर बेहट क्षेत्र* *लोकेशन गंदेवड चिलकाना मार्ग क्षेत्र बेहट रेंज* *रात के अंधेरे में लकड़ी माफिया के द्वारा काट दिए गए आम के हरे भरे पेड़ जी हां मामला* गंदेवड चिलकाना मार्ग का है । जहां आम के पेड़ो को पहले लोकिंग के नाम पर गंजा कर दिया जाता है वही रात का अंधेरा होते ही उनके ऊपर कुल्हाड़ा चला दिया जाता है। बात करें जंगलात विभाग की वहीं विभाग जान अनजान होते हुए अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। अब सोचने की बात यह है कि यह सब काम किसकी मेहरबानी पर हो रहा है। आखिरकार लकड़ी माफिया के ऊपर क्यों नहीं होती कारवाई । क्या इसी तरीके से चलता रहेगा जंगल राज *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

खनिज के पकड़े गए ट्रकों के बीच फंसा पदयात्रियों का डीजे, शाकुंभरी देवी पदयात्रा घंटो रही बाधित*

*खनिज के पकड़े गए ट्रकों के बीच फंसा पदयात्रियों का डीजे, शाकुंभरी देवी पदयात्रा घंटो रही बाधित* *बेहट(सहारनपुर)* आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था. स्थानीय पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी दर्शनों को जाने वाली पदयात्रा बाधित हो गई। दरअसल, पुलिस व प्रशासन द्वारा पकड़े गए खनिज से भरे वाहनों को कस्बे के शाकुम्भरी रोड पर दोनो ओर खड़ा किया गया है। जिससे इस मार्ग पर जहां जाम की स्थिति बनी रहती है वही कई बार गंभीर हादसे भी हो चुके है। इतना ही नही कस्बे सहित क्षेत्रीय लोग बार बार प्रशासन से गुहार लगा कर थक चुके है, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाल शाकुम्भरी देवी पदयात्रा का हवाला देते हुए रोड से अतिक्रमण कर रहे ट्रकों को हटाने की मांग की थी। बावजूद इसके शाकुम्भरी रोड से खनिज के वाहनों को नहीं हटाया गया। जिसका परिणाम मंगलवार की सुबह देखने को मिला। सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी दर्शनों को जा रहे पदयात्रियों के जत्थे में शामिल डीजे कस्बे के शाकुंभरी रोड के दोनो ओर खड़े खनिज के ट्रकों के बीच फंस गया जिससे यहां जाम लग गया और यात्रा बाधित हो गई। सूचना म...

शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में तीन महिलाएं सहित 97 युवाओं ने किया रक्तदान

शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में तीन महिलाएं सहित 97 युवाओं ने किया रक्तदान झज्जर : जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद होने वाले लांस नायक हवा सिंह लांबा धारौली के सम्मान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में आयोजित नोवे रक्तदान शिविर में दूसरों को जिंदगी देने के लिए तीन महिलाएं सहित 97 युवाओं ने रक्तदान किया । रेड क्रॉस सोसाइटी, झज्जर से दीपक कुमार की टीम मोजूद रही । धारौली के दंपति श्री धर्मेंद्र लांबा ने 11वीं बार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शर्मिला लांबा ने तीसरी बार रक्तदान किया I जिला झज्जर के अंबोली गांव की मनीषा देवी और रेवाड़ी के सुधराना गांव की लक्ष्मी सिंह ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि धारौली के दंपति श्री धर्मेंद्र लांबा ने 11वीं बार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शर्मिला लांबा ने तीसरी बार रक्तदान करके किया। जिला रेवाड़ी ...

जिलाधिकारी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उडा रहे खनन माफिया , ट्रैक्टर ट्राली से भी किया जा रहा खनन का अवैध परिवहन संचालन*_

*सहारनपुर में खनन माफिया बेखोफ* _*जिलाधिकारी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उडा रहे खनन माफिया , ट्रैक्टर ट्राली से भी किया जा रहा खनन का अवैध परिवहन संचालन*_ _*सहारनपुर।*_ अवैध खनन व अवैध परिवहन संचालन को रोकने के लिए जहां जिले के तेजतर्रार व ईमानदार जिलाधिकारी *मनीष बंसल* रात-दिन मेहनत कर रहे हैं वही खनन माफियाओं द्वारा यह कहावत है *तू डाल-डाल हम पात-पात* चरितार्थ करते हुए खनन माफिया अधिकारियों को धता बताते हुए बेहट क्षेत्र के असलमपुर बरथा खनन जोन में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से दिन दहाड़े यमुना का सीना चीरने में लगे हुए हैं ! ये माफिया अवैध खनन करने के साथ-साथ अवैध परिवहन करने में भी लगे हैं। इन खनन माफियाओं के पीछे किसका हाथ हैं? यह चर्चा का विषय बना हुआ है।उक्त खनन माफियाओं को अधिकारियों का जरा सा भी भय नहीं हैं। अब देखना यह हैं कि अवैध खनन व परिवहन करने वाले इन खनन माफियाओं के खिलाफ अधिकारी इन पर कोई कार्रवाई करते है या नहीं? _ *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*_

भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थाने में तैनात एक दरोगा पर लगाया अभद्रता गाली गलौज करने का लगाया आरोप

*थाना नांगल* *सहारनपुर* *भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का थाना नागल पर हंगामा* *भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थाने में तैनात एक दरोगा पर लगाया अभद्रता गाली गलौज करने का लगाया आरोप* *पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमाकर कर लगाए नारे होश में तुमको आना होगा नहीं तो तुमको जाना होगा के* *दरोगा के गलत रवैय के चलते सैकड़ो की संख्या में थाने में पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया* *रिपोर्ट*आरिफ खटाणा*

हुसैनपुर भरावड में मुकर्रम प्रधान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम*

*भाकियू कार्यकर्ताओं का एक जनसैलाब उपलब्ध रहा यानी मिटीग हुई* *हुसैनपुर भरावड में मुकर्रम प्रधान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम* *आज दिनाँक 5 सितम्बर को *ब्लॉक सढोली कदीम के ग्राम हुसैनपुर भरावड के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त* *जिला अध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल जी* का स्वागत किया। ग्रामवासियों ने भाकियू अराजनैतिक संगठन में अपनी आस्था जताते हुए भविष्य में संगठन के साथ रहने का भरोसा दिलाया। आज के स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र काम्बोज, तहसील अध्यक्ष बेहट अनुज शर्मा, तहसील प्रवक्ता मास्टर प्रमोद कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फराबाद सोमपाल, ब्लॉक अध्यक्ष सढोली कदीम आबिद अली, मास्टर देवेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र चौहान, चौधरी पुर्व प्रधान तेजपाल राकिब, मासूक, मामचंद ,चौधरी सुरेन्द्र,,हमीद ठेकेदार सुरेन्द्र पाल, मुकर्रम प्रधान आरिफ़ खटाणा इलम सिंग मुकेश, मतलूब, मित्रसेन राणा, अजय राणा, पंकज काम्बोज, जसबीर राणा, मुस्तकीम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल का ढोल नगारो के साथ स्वागत किया गया है हुसैनपुर भरावड में मुकर्रम प्रधान के निवास स्थान पर *रिपोर्ट...

थाना मिर्जापुर पुलिस ने 3 गौकश किए गिरफ्तार

सहारनपुर थाना प्रभारी मिर्जापुर बीनू सिंह को मिली बडी सफलता थाना मिर्जापुर पुलिस ने 3 गौकश किए गिरफ्तार गौकशी की घटना करने से पहले तीनो गौकशौ को किया गिरफ्तार गौकशो के कब्जे से 1 जिंदा गौवंश व गौकशी करने के उपकरण भी किए बरामद गौकशो को बरसाती नदी के किनारे सिकंदरपुर जंगल से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी मिर्जापुर बीनू सिंह का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में गौकशी नहीं होने दी जाएगी। *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

मानवाधिकार ब्यूरो के तत्वावधान में यह 13 वा सेवा शिविर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लगाया

विज्ञप्ति:-अ.मानवाधिकार ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन द्वारा जरुरतबन्द आमजन की स्वस्थ्वर्धक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान कार्ड 5 लाख की फ्री सेवा दिलाए जाने क्रम में ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में में निःशुक्ल आयुष्मान सेवा शिविर का शुभारंभ वृद्धग्रामीण चंद्रपाल ने सँयुक्त रिबन काटकर कराया कार्यक्रम संयोजक शंकरपुरी ग्राम प्रधान इसम सिंह के हरिद्वार रोड कार्यलय पर आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए की स्वस्थ सेवा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मानवाधिकार ब्यूरो के तत्वावधान में यह 13 वा सेवा शिविर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लगाया गया है ग्राम प्रधान इसम सिंह ने बताया कि हम मानव सेवा करने वाले सेवा में विश्वास रखते हैं हमारे कार्यलय पर यह स्वस्थ लाभ सुविधा आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए फ्री सेवा कैम्प ग्राम ब्रह्मपुर व शंकरपुरी व कांहापुर के जरुरतबन्द नागरिकों के लिए लगाया गया शिविर शुभारंभ अवसर पर ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा हमारा मुख्यतः उद्देश्य है जनसेवा करना हमारे जिले में जरुरतबन्द गरीब परिवारो की बीमारियों को स्वस्थता प...

पांच लाख रूपये कीमत की अवैध स्मैक व एक बुलेट बाइक बरामद*

*कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र गांव रायपुर.* *नशा तस्करों पर भारी पडी थाना मिर्जापुर पुलिस* *पांच लाख रूपये कीमत की अवैध स्मैक व एक बुलेट बाइक बरामद* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाएं जा रहे* अभियान के चलते उप निरीक्षक जसपाल सिह, भूपेश शर्मा, हैंड कांस्टेबिल धर्मसिंह, धीरेंद्र एवं कांस्टेबिल सूरज शर्मा के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोककर चैकिंग की तो बाइक सवार के पास से लगभग 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत पांच लाख रूपये बताई गयी है। स्मैक बरामद होने पर कडाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम दानिश उर्फ भोटू पुत्र नाजिम निवासी ग्राम रायपुर व थाना कोतवाली मिर्जापुर सहारनपुर बताया। तस्कर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते ही उसे छुडाने के लिए सफेदपोसों का थाने पर जमावडा लगा रहा परंतु कोतवाल चौधरी बीनू सिंह ने नशा तस्कर को नही छोडा। पुलिस ने पकडे गये तस्कर का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। *रिपोर्ट:- आरिफ़ खटाणा*

सीआईएसएफ यूनिट के असिस्टेंट कमांडेंट श्री शिवेन्द्र कुमार का रिटायरमेंट कार्यक्रम*

*खारा पावर हाउस सहरनपुर* *सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का रिटायरमेंट कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।* *सहारनपुर* *थाना मिर्जापुर क्षेत्र के खारा पावर हाउस पर तैनात* *सीआईएसएफ यूनिट के असिस्टेंट कमांडेंट श्री शिवेन्द्र कुमार का रिटायरमेंट कार्यक्रम* * बड़े धूमधाम से मनाया गया। आपको बताते चलें के सहारनपुर जिले के आखिरी छोर पर स्थित खारा पावर हाउस (उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की सीमा* पर)पर तैनात सीआईएसएफ यूनिट के असिस्टेंट कमांडेंट श्री शिवेन्द्र कुमार का आज दिनांक 31-08-2024 को रिटायरमेंट हुआ इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों व अन्य अधिकारियों ने अपने सीनियर अधिकारी का रिटायरमेंट बड़े धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट श्री शिवेन्द्र कुमार ने कहा के सीआईएसएफ मेरा अपना परिवार है और इस परिवार से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला उसको मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा, मैंने लगभग 35-36 साल सीआईएसएफ में रहते हुए देश की सेवा की है और आगे भी जहां मेरी जरूरत पड़ेगी हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार हूं इस दौरान उन्होंने अपने जवानों को भी प्रेरित किया और कहा के ये हौंसला और ...

हथनीकुण्ड गंदेवड रोड पर लांडा पुल के पास हुआ हादसा* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*

*गदेवड हथिनीकुंड रोड पर* *अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे तड़प रहे घायल बाइक सवार को भारतीय किसान यूनियन चौधरी नरेश टिकैत गुठ के जिला सचिव हाजी मौ आलिम पुर्व प्रधान ने किया नेक काम घायल व्यक्ती को भिजवाया अस्पताल.* *हथनीकुण्ड गंदेवड रोड पर लांडा पुल के पास हुआ हादसा* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* *थाना मिर्जापुर क्षेत्र के हथिनीकुंड गंदेवड रोड पर गांव लांडापुल के पास* एक बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सड़क किनारे घायल अवस्था में दर्द से तड़फ राह था घायल बाइक सवार के पास से होकर गुजर रहे भाकियू के जिला सचिव हाजी मौ आलिम पूर्व प्रधान ने घायल बाइक सवार को तड़पता देख अपनी गाड़ी को रुकवाया ओर मौक़े पर ही अपने साथी इसरार के साथ मिलकर 108 एबुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है! इसके साथ भाकियू के जिला सचिव हाजी मौ आलिम के द्वारा किये गए नेक कार्य को देख घटनास्थल पर जमा ग्रामीणों की भारी भीड़ में उन्होंने बहुत बड़ी प्रशंसा की है! *रिपोर्ट:- आरिफ खटाणा*