*दिल्ली यमुनोत्री हाईवे रोड पर नौगजा पीर के पास ट्रक पलट गया*
*शिवालिक पहाड़ियों में हुआ दर्दनाक हादसा- ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत....!*
*बादशाहीबाग की शिवालिक पहाड़ियों में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटा ट्रक....!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बादशाहीबाग की शिवालिक पहाड़ियों में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर स्थित नौगजा पीर के पास उत्तराखंड के सेलकुई से देशी खाद भरकर आगरा लेकर जा रहा एक दस टायरा ट्रक सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया है! जिसमे सवार बेटे ट्रक चालक पुत्र अबुल हसन पुत्र मसूद निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर की ट्रक के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! जबकि उसका साथी पिता मसूद पुत्र रशीद गंभीर रूप से घायल हो गया है! जिसे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व राहगीरों कि भारी हो गयी भीड़ ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है! जबकि पुलिस ने ट्रक के अंदर फंसे मृतक ट्रक चालक के शव को बाहर निकाल लिया है! मर्तक के परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के लेकर चले गए हैं!
*रिपोर्ट:-आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment