*अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने को लेकर एसडीएम से मिले ट्रक मालिक*
*बेहट सहारनपुर*
बेहट क्षेत्र अक्सर अवैध खनन को लेकर चर्चाओ मे रहता है इन दिनों अवैध खनन परिवहन खूब सुर्खिया बटोर रहा है।
रविवार कि देर शाम दर्जनों ट्रक मालिक एसडीएम मानवेन्द्र सिँह के आवास पर पहुंचे और उनसे अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने कि मांग कि। ट्रांसपोर्टरो का आरोप है कि खनन चैक पोस्ट पर सुविधा शुल्क लेकर अवैध खनन और ओवरलोड से भरी गाड़िया निकलवायी जाती है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है। ट्रांपोर्टरो का कहना है कि वह अंडर लोड और खनिज के सभी प्रपत्र सहित खनन परिवहन करते है और कुछ लोग बिना खनिज प्रपत्रों ओवरलोड गाड़ियों से खनन परिवहन कर रहे है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
इस दौरान रोहित त्यागी,शहजाद चौधरी, ,अब्दुल समी,जब्बार चेयरमैन,विनय प्रधान, शादाब, मयंक त्यागी,वसीम,साजिद अली,नितिन त्यागी,सुनील मिस्त्री, फैज़ आलम,अहकाम,मोहतसिंन राणा,ताबिश,सरफराज़ मरगुब मोहित त्यागी सोनू मास्टर संदीप, इंतेज़ार, बशीर आदी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment