जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा में मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
और मंडल के तीनों जनपदों से आए क्रीड़ा प्रभारी और खिलाड़ियों से फुटबॉल के नियमों का पालन करते हुए खेलने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अंडर 14 बालक वर्ग में मुजफ्फरनगर जनपद में शामली जनपद को 3 -0 से पराजित किया अंडर-19 बालक वर्ग में मुजफ्फरनगर ने शामली को 2-0 से पराजित किया
और अंदर-17 में मुजफ्फरनगर ने शामली को 5-0 से पराजित किया और चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगे
।इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में एनएफसी प्रभारी प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज महलकी,श्री सत्यकाम तोमर जिला क्रीड़ा सचिव,डॉक्टर राहुल कुशवाहा,श्री अक्षय कुमार,श्री अमित कुमार,श्री गया प्रसाद प्रजापति,श्री विपिन त्यागी,श्री विनुज कुमार,डॉक्टर रवि कुमार,श्री प्रमोद
यादव,श्री अंकुर अहलावत,श्री रमेश सिंह,श्री फूल कुमार,श्री उस्मान अली ,श्री संदीप चौधरी आदि शारीरिक शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी वरुण मलिक ने सभी के प्रति हृदय की असीम गहराइयों से आभार प्रकट किया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment