ब्लॉक सढोली कदीम के वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य ताहिर पहलवान ने नाला निर्माण का फीता काटकर किया शुभारम्भ*
*सहरनपुर बेहट विधानसभा में*
*ब्लॉक सढोली कदीम के वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य ताहिर पहलवान ने नाला निर्माण का फीता काटकर किया शुभारम्भ*
...
*सहारनपुर :सढोली ब्लॉक के मगनपुरा में जिला पंचायत सदस्य*
चो ताहिर पहलवान ने लाखों रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण का फीता काटकर शुभारम्भ किया है l ताहिर पहलवान ने कहा कि वार्ड 8 में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराना ही उनका मकसद है l और अब तक करोड़ो रुपए के विकास कार्य करा चुके हैं l
ताहिर पहलवान ने कहा की यदि जनता उन्हें दोबारा मौका देती है l तो वह आगे भी वार्ड में विकास कार्य कराने में कोई कसर नही छोडेंगे, और जनता के लिए उनके घर के दरवाज़े हमेशा खुले थे और आगे भी रहेंगे! इस दौरान हाजी मुकरर्म, अकरम चो, आरिफ ठेकेदार, कलीम चौधरी, वाजिद व मुरसलीन ठेकेदार आदि मौजूद रहे हैं ll
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
Comments
Post a Comment