*बेहट क्षेत्र गांव गदेवड**
*पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद...!*
पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार शिवानी (आयु करीब 22 वर्ष) पुत्री अमीचंद उपाध्याय निवासी ग्राम मीरपुर गन्देवड कोतवाली बेहट की शादी जनता रोड स्थित गांव लखनौती लड़वा थाना देहात कोतवाली में हुई थी युवती रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर आपने मायके में आई हुई थी। रविवार की सुबह युवती पूजा की सामग्री अर्पित करने गंदेवड तिराहे के निकट पूर्वी यमुना नहर के पुल पर पहुंची थी जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में डूब गई थी। जिसकी तलाश
*पीएसी बल,एस.टी.आर.एफ.की टीम एवं स्थानीय प्रशासन व व ग्रामीणों* के द्वारा लगातार जारी थी युवती का शव आज शाकुंभरी देवी रोड पर स्थित बेलका पावर हाउस के निकट से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
*रिपोर्ट:- आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment