Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

*पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद

*बेहट क्षेत्र गांव गदेवड** *पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद...! * पूर्वी यमुना नहर में 2 दिन पूर्व डूबी युवती का शव बेलका पावर हाउस के निकट से हुआ बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार शिवानी (आयु करीब 22 वर्ष) पुत्री अमीचंद उपाध्याय निवासी ग्राम मीरपुर गन्देवड कोतवाली बेहट की शादी जनता रोड स्थित गांव लखनौती लड़वा थाना देहात कोतवाली में हुई थी युवती रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर आपने मायके में आई हुई थी। रविवार की सुबह युवती पूजा की सामग्री अर्पित करने गंदेवड तिराहे के निकट पूर्वी यमुना नहर के पुल पर पहुंची थी जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में डूब गई थी। जिसकी तलाश *पीएसी बल,एस.टी.आर.एफ.की टीम एवं स्थानीय प्रशासन व व ग्रामीणों* के द्वारा लगातार जारी थी युवती का शव आज शाकुंभरी देवी रोड पर स्थित बेलका पावर हाउस के निकट से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। *रिपोर्ट:- आरिफ खटाणा*

ब्लॉक सढोली कदीम के वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य ताहिर पहलवान ने नाला निर्माण का फीता काटकर किया शुभारम्भ*

*सहरनपुर बेहट विधानसभा में* *ब्लॉक सढोली कदीम के वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य ताहिर पहलवान ने नाला निर्माण का फीता काटकर किया शुभारम्भ* ... *सहारनपुर :सढोली ब्लॉक के मगनपुरा में जिला पंचायत सदस्य* चो ताहिर पहलवान ने लाखों रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण का फीता काटकर शुभारम्भ किया है l ताहिर पहलवान ने कहा कि वार्ड 8 में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराना ही उनका मकसद है l और अब तक करोड़ो रुपए के विकास कार्य करा चुके हैं l ताहिर पहलवान ने कहा की यदि जनता उन्हें दोबारा मौका देती है l तो वह आगे भी वार्ड में विकास कार्य कराने में कोई कसर नही छोडेंगे, और जनता के लिए उनके घर के दरवाज़े हमेशा खुले थे और आगे भी रहेंगे! इस दौरान हाजी मुकरर्म, अकरम चो, आरिफ ठेकेदार, कलीम चौधरी, वाजिद व मुरसलीन ठेकेदार आदि मौजूद रहे हैं ll *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने को लेकर एसडीएम से मिले ट्रक मालिक*

*अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने को लेकर एसडीएम से मिले ट्रक मालिक* *बेहट सहारनपुर* बेहट क्षेत्र अक्सर अवैध खनन को लेकर चर्चाओ मे रहता है इन दिनों अवैध खनन परिवहन खूब सुर्खिया बटोर रहा है। रविवार कि देर शाम दर्जनों ट्रक मालिक एसडीएम मानवेन्द्र सिँह के आवास पर पहुंचे और उनसे अवैध खनन परिवहन पर रोक लगाने कि मांग कि। ट्रांसपोर्टरो का आरोप है कि खनन चैक पोस्ट पर सुविधा शुल्क लेकर अवैध खनन और ओवरलोड से भरी गाड़िया निकलवायी जाती है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है। ट्रांपोर्टरो का कहना है कि वह अंडर लोड और खनिज के सभी प्रपत्र सहित खनन परिवहन करते है और कुछ लोग बिना खनिज प्रपत्रों ओवरलोड गाड़ियों से खनन परिवहन कर रहे है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। इस दौरान रोहित त्यागी,शहजाद चौधरी, ,अब्दुल समी,जब्बार चेयरमैन,विनय प्रधान, शादाब, मयंक त्यागी,वसीम,साजिद अली,नितिन त्यागी,सुनील मिस्त्री, फैज़ आलम,अहकाम,मोहतसिंन राणा,ताबिश,सरफराज़ मरगुब मोहित त्यागी सोनू मास्टर संदीप, इंतेज़ार, बशीर आदी मौजूद रहे। *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

पूजा सामग्री अर्पित करने युवती पूर्वी यमुना नहर में डूबी,पुलिस प्रशासन व गोताखोरो के द्वारा तलाश जारी

*बेहट तहसील सहरनपुर* *हथिनीकुंड से निकलने वाली पूर्वी यमुना नहर में गंदेवड पुल के पास युवती डूब गई रविवार सुबह सात बजे..* *पूजा सामग्री अर्पित करने युवती पूर्वी यमुना नहर में डूबी,पुलिस प्रशासन व गोताखोरो के द्वारा तलाश जारी...!* कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव गंदेवड में पूर्वी यमुना नहर पर पूजा सामग्री अर्पित करने पहुंची युवती का पैर फिसलने से पानी में डूबी।युकती कि सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ नहर किनारे जुटी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन व गोताखोरों के द्वारा युवती की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिवानी (आयु करीब 22 वर्ष) पुत्री अमीचंद उपाध्याय निवासी ग्राम मीरपुर गन्देवड कोतवाली बेहट की शादी जनता रोड स्थित गांव लखनौती लड़वा थाना देहात कोतवाली में हुई थी युवती रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर आपने मायके में आई हुई थी। रविवार की सुबह करीब सात बजे युवती पूजा की सामग्री अर्पित करने पूर्वी यमुना नहर के पुल पर पहुंची जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव में डूब गई।समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। *रिपोर्ट:-आरिफ खटा...

बेहट विधानसभा में मिर्जापुर पोल* *चौधरी साहबान अपने सैकड़ो** *समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी का थामेगे,दामन*

*बेहट विधानसभा में मिर्जापुर पोल* *चौधरी साहबान अपने सैकड़ो** *समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी का थामेगे,दामन* *कल शाम 5 बजे मिर्ज़ापुर कस्बे मे चौधरी इक़बाल बागड़ी के आवास पर आयोजित होगा पार्टी जॉइन कार्यक्रम....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी साहबान व चौधरी मौ इक़बाल बागड़ी गुर्जर समाज के प्रतिनिधि लीडर विधानसभा बेहट मेंऔर समाजवादी पार्टी को अलविदा कहकर कल रविवार शाम करीब 5 बजे मिर्ज़ापुर कस्बे मे चौधरी मौ इक़बाल बागड़ी के आवास पर आयोजित होने वाले पार्टी जॉइन कार्यक्रम मे शामिल होकर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी का दामन थाम ने जा रहें हैं! *रिपोर्ट:- आरिफ खटाणा*

माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्या भवन निशातगंज लखनऊ के आदेश अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजनों के स्थलीय निरीक्षण सत्यापन राजकीय हाई स्कूल /राजकीय इंटर कॉलेजों के निर्माण विद्यालय सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत प्रयोगशाला नि‌र्माण पेयजल व्यवस्था शौचालय निर्माण का ,स्थलीय सत्यापन प्रोजेक्ट अलंकार योजनातर्ग 2022-23 में 2023- 24 में वृहद निर्माण के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य विद्यालय अनुदान खेल अनुदान की धनराशि लिमिट हस्तानांतरण है तथा विद्यालय स्तर पर धनराशि का उपभोग विद्यालय स्वच्छता पठन-पाठन व्यवस्था से शैक्षिक पंचांग के अनुरूप पठन-पाठन की स्थिति इत्यादि के स्थलीय निरीक्षण हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज शिक्षा अभियान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा मंडलीय स्तरीय अधिकारियों को जनपद के निरीक्षण हेतु नामांकित किया गया जिसमेआज दिनांक 24 अगस्त 2024 को राजकीय इंटर कॉले...

गांव शेरपुर पेलो में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार-ग्राम प्रधान की चल रही मनमानी....

*बेहट तहसील ब्लॉक सढोली कदीम क्षेत्र गांव शेरपुर पेलो में पीने के पानी का संकट गहराया* *गांव शेरपुर पेलो में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार-ग्राम प्रधान की चल रही मनमानी.... !* *पिछले तीन दिनों से पानी की बूंद बूंद को तरस रहे ग्रामवासी....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शेरपुर पेलो में लगे ट्यूबवेल से पीने का पानी गांव की ओर ना छोड़े जाने के कारण पूरा गांव के सामने पेयजल का भारी संकट पैदा हो गया है! जिसके चलते पूरे गांव में पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद होने के कारण लोग किसी तरह दूर-दराज से एक दो बाल्टी पानी लाकर काम चला रहे हैं! जिससे गांव शेरपुर पेलो मे पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बंद होने से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है! जिसके चलते पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे ग्रामीणों ने गांव में पानी की सप्लाई चालू करने के लिए गांव शेरपुर पहले में स्थित बड़ी मस्जिद के सामने अपने हाथों में डिब्बे बाल्टिया सहित अन्य बर्तन लेकर जोरदार हंगामा काटते हुए ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान पर अपनी मनमानी चलाने का आरोप लगाया है! जिसके चलते ग्रामीणों ने जल्द ...

30 फिट लम्बा विशालकाय अजगर सांप निकलने से मची अफरा तफरी.!*

*सहरनपुर* *बेहट ब्लॉक सढोली कदीम रायपुर के जंगल में* *30 फिट लम्बा विशालकाय अजगर सांप निकलने से मची अफरा तफरी.!* *रास्ते मे पड़े अजगर सांप को देख दहशत मे आये ग्रामीण....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* *थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर के पास** एक स्टोन क्रेशर के पास से होकर गुजर रहे रास्ते के बीचो-बीच जंगल से निकाल कर आए एक विशालकाय अजगर सांप को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई! दहशत में आए ग्रामीणों ने अपनी ओर से हौसला अफजाई दिखाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया! इसके बाद डायल 112 पुलिस की ओर से रास्ते के बीच पड़े विशालकाय अजगर सांप को टोर्च किया गया एंव डंडे के आधार पर छेड़खानी कर विशालकाय अजगर सांप को भागने पर मजबूर कर दिया! इसके बाद विशाल अजगर सांप यमुना नदी मे बह गया पानी के बिचो बीच होकर भाग निकला जिसके बाद घटनास्थल पर जमा हुई ग्रामीणों की भारी भीड़ ने विशालकाय अजगर सांप भागने को टॉर्चर किया सांप के भागने पर राहत भारी सांस ली राहा व्यक्ती ने *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा में मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैंडा में मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और मंडल के तीनों जनपदों से आए क्रीड़ा प्रभारी और खिलाड़ियों से फुटबॉल के नियमों का पालन करते हुए खेलने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अंडर 14 बालक वर्ग में मुजफ्फरनगर जनपद में शामली जनपद को 3 -0 से पराजित किया अंडर-19 बालक वर्ग में मुजफ्फरनगर ने शामली को 2-0 से पराजित किया और अंदर-17 में मुजफ्फरनगर ने शामली को 5-0 से पराजित किया और चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अलीगढ़ में प्रतिभाग करेंगे ।इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में एनएफसी प्रभारी प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज महलकी,श्री सत्यकाम तोमर जिला क्रीड़ा सचिव,डॉक्टर राहुल कुशवाहा,श्री अक्षय कुमार,श्री अमित कुमार,श्री गया प्रसाद प्रजापति,श्री विपिन त्यागी,श्री विनुज कुमार,डॉक्टर रवि कुमार,श्री प्रमोद यादव,श्री अंकुर अहलावत,श्री रमेश सिंह,श्री फूल कुमार,श्री उस्मान अली ,श्री संदीप च...

आरक्षण बचाने की मांग की लेकर सड़को पर उतरे भीम आर्मी जय भीम के सैकड़ों कार्यकर्ता*

*बेहट क्षेत्र सहरनपुर* *आरक्षण बचाने की मांग की लेकर सड़को पर उतरे भीम आर्मी जय भीम के सैकड़ों कार्यकर्ता* *ब्लॉक सदोली कदीम (बेहट)* आरक्षण बचाने को लेकर आज आयोजित भारत बंद को लेकर भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल की अगुवाई में कस्बे में शांतिपूर्ण जलूस निकाला, *एससीएसटी*, *ओबीसी* आरक्षण बचाने की मांग को लेकर विशाल जलूस निकाला गया। मौहल्ला खालसा स्थित रविदास मंदिर से शुरू होकर जलूस शाकंभरी गेट, बस स्टैंड, तहसील मुख्यालय के गेट, आनंद बाग से होते हुए सहारनपुर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गया। इस दौरान भीम आर्मी चीफ भीम के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम बंदोबस्त किया गए। *रिपोर्ट:- आरिफ खटाणा*

शिवालिक पहाड़ियों में हुआ दर्दनाक हादसा- ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत

*दिल्ली यमुनोत्री हाईवे रोड पर नौगजा पीर के पास ट्रक पलट गया* *शिवालिक पहाड़ियों में हुआ दर्दनाक हादसा- ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत....!* *बादशाहीबाग की शिवालिक पहाड़ियों में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटा ट्रक....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* थाना मिर्जापुर क्षेत्र के बादशाहीबाग की शिवालिक पहाड़ियों में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर स्थित नौगजा पीर के पास उत्तराखंड के सेलकुई से देशी खाद भरकर आगरा लेकर जा रहा एक दस टायरा ट्रक सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया है! जिसमे सवार बेटे ट्रक चालक पुत्र अबुल हसन पुत्र मसूद निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर की ट्रक के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! जबकि उसका साथी पिता मसूद पुत्र रशीद गंभीर रूप से घायल हो गया है! जिसे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व राहगीरों कि भारी हो गयी भीड़ ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है! जबकि पुलिस ने ट्रक के अंदर फंसे मृतक ट्रक चालक के शव को बाहर निकाल लिया है! मर्तक के परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के लेकर चले गए हैं! *रिपोर्ट:-आरिफ खटा...

थाना मिर्जापुर पुलिस के हत्थे चढ़े एक महिला सहित दो नशा तस्कर

*थाना मिर्जापुर पुलिस के हत्थे चढ़े एक महिला सहित दो नशा तस्कर....!* *पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को अलग अलग स्थानों से किया गिरफ्तार....!* *पकड़े गए दोनों नशा तस्करों के कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक हुई बरामद....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के आदेशानुसार जनपद में नशा मुक्ति अभियान में गिरफ्तारी भर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन व पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट अमितेष सिंह के निर्देशन में थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक बीनू चौधरी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक भूपेश शर्मा, महिला उप निरीक्षक सुमन, उप निरीक्षक नवीन कुमार सैनी, हेड कांo धर्म सिंह, हैड कांo उदित मलिक, कांo श्रीकृष्ण, कांo सूरज शर्मा व कांo रोहित कुमार के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर एक महिला नशा तस्कर मैसर पत्नी शहजाद निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर को गोल्डन पैलेस स्थान के पास कच्चे रास्ते से करीब 200 ग्राम अवैध नशीले मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है! पुलिस ने पकड़ी गई...

भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मितवा भंवर अमित सफाई मजदूरों एवम भट्टा मजदूरों से मिले जाना उनका दर्द

भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मितवा भंवर अमित सफाई मजदूरों एवम भट्टा मजदूरों से मिले जाना उनका दर्द भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मितवा भंवर अमित ने सफाई मजदूर एवं भट्ठा मजदूरों से वार्ता करते हुए बताया कि भारतवर्ष में एक ही संगठन ऐसा है जो मजदूरों के हित की बात करता है और मजदूरों के हित मैं आज भी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं वही एकमात्र संगठन कांग्रेस पार्टी है जिसने सफाई मजदूर से लेकर कई वर्गों के मजदूरों की लड़ाई लड़ने का काम किया है और इन्हें फायदा भी पहुंचा है आज वर्तमान में सफाई कर्मचारी एवं भट्ठा मजदूर अपनी मजदूरी भत्ता बढ़ाने के लिए सड़क पर आकर संघर्ष करने के लिए तैयार है जिसमें भाजपा सरकार किसी भी वर्ग के मजदूरों के हित की बात करने के लिए तैयार नहीं है जिसमें एक मात्र मजदूर ही ऐसा वर्ग है जिसकी बनाई हुई बिल्डिंग में आज संसद भवन चल रही है विधानसभाएं चल रही है पटरी पर रेल गाड़ियां दौड़ रही है बड़े-बड़े भवन फैक्ट्रियां कंपनियां कॉलेज अस्पताल इंडस्ट्री को खड़ी करने का काम मजदूरों का है भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मितवा भंव...