नगर पंचायत बुढ़ाना मे समाजसेवीयों ने आज फिर राहगीरों को छबील लगाकर शरबत पिलाया ।
डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ।
आज दिनांक 1 .6 .2024 को नगर पंचायत बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के खतौली तिराहे पर चीनी मिल भसाना के पास बुढ़ाना के समाज सेवियों ,व्यापारियों ने छबील लगाकर क्षेत्र वासियों को और राहगीरों को शर्बत पिलाया यह शरबत पिलाने का इनका एक हफ्ते में दूसरा प्रोग्राम है । इससे पहले भी इन्होंने आठ दिन पूर्व इसी प्रकार शरबत पिलाकर राहगीरों की क्षेत्र वासियों की प्यास बुझाई थी ।
सामाजिक कार्यकर्ता शमीम सैफी ने बताया कि आजकल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है । गर्मी से लोग दुखी हैं परेशान है 'और घर से बाहर निकलना दुभर हो रहा है ।ऐसे में हम सभी व्यापारियों ने कार्यकर्ताओं ने छबील शरबत पिलाने का प्रोग्राम बनाया । हम समय-समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं । पानी पिलाना शर्बत पिलाना सबाब का कार्य है । इस प्रोग्राम में शमीम सैफी इजहार खान , वीरेंद्र सैनी (पटवारी ) डॉक्टर नदीम शुभम सैनी , मोनिष सैफी विकास बबलू समद सुहेल आदि ने सहयोग किया ।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment