*जिला सहरनपुर तहसील बेहट मिर्जापुर क्षेत्र बादशाही बाग माया पुर व कासमपुर नदी मे*
*पट्टा धारको से नाराजगी जताई ग्राम वासियों ने*
*खनन करने पहुंचे पट्टाधारकों को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, मशीनरियां लेकर बैरंग लौटे*
*बेहट* *बादशाहीबाग* के पास निजी कृषि पट्टे पर खनन करने पहुंचे खनन कारोबारियों को किसानों और ग्रामीणों ने बैरंग लौटा दिया। किसानों का आरोप है कि यदि उक्त भूमि पर खनन किया गया तो आस पास के उनके सैकड़ों बीघा के खेत आने वाली बरसात में बाढ़ की भेंट चढ़ जायेंगे। दरअसल, एक सप्ताह पहले गांव कासमपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम बेहट को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके गांव कासमपुर मजरा पाडली की सीमा मायापुर रूपपुर से मिलती है। यहां खनन योग्य भूमि नही है और आस पास के खेतो में वे खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। किसानों का आरोप है कि यहां पर खनन होने से उसके आस पास के खेतो को नुकसान होगा और आने वाली बरसात में नदी में आने वाली बाढ़ से उनके खेत बर्बाद हो जायेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पट्टा आवंटित कर दिया गया।
शुक्रवार को जब पट्टाधारक अपनी मशीनरिया और डंपर लेकर खनन करने पहुंचे तो किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और खनन कार्य शुरू नही होने दिया। गुस्साए महिलाएं जेसीबी के आगे आकर खड़ी हो गई। ग्रामीणों और किसानों के कड़े विरोध के चलते पट्टाधारक अपनी मशीनरियां लेकर बैरंग हो लौट गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त भूमि पर खनन किया गया तो वे आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।।
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment