पुरकाजी :-
सेवानिवृत्त होने पर एसआई को दी गई भावपूर्ण विदाई!
आज थाना पुरकाज़ी मे एस आई देवदत्त शर्मा का कार्यकाल पूर्ण होने पर थाना परिसर मे विदाई समारोह आयोजित किया गया! देवदत्त शर्मा दिनांक 21.11.1982 को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा मे आरक्षी पद पर भर्ती होकर जनपद मेरठ से सेवा आरम्भ की तथा जनपद बुलन्दशहर जनपद गाजियाबाद मे हेड कास्टेबिल व उपनिरीक्षक की सेवा करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी से अपनी सेवा के 41 वर्ष 6 माह 10 दिवस के एक लम्बे कार्यकाल के उपरान्त आज दिनांक 31.5.2024 को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए! देवदत्त शर्मा नें जाते जाते कहा की इस लम्बे कार्यकाल मे बहुत से साथी मेरे साथ रहे है । अगर जाने अनजाने व भूलवश मेरे कर्मवचन ,वाणी या व्यवहार से यदि किसी मित्र/ साथी को कोई आघात हुआ तो उसके लिये मै आपसे क्षमा चाहता हूँ । आप सभी साथियो का सेवा के दौरान काफी सहयोग मिला । जिसका मै जीवन भर आभारी रहूँगा तथा आप लोगो की सेवा मे तत्पर रहूँगा ।विदाई समारोह मे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिद्धू, इंतज़ार अहमद, मनोज कोशिक, सुनील शर्मा, नीलम, पूनम, रवि ,विकास, साजिद ख़ान अज़ीज़ अहमद आदि लोग मौजूद रहे!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment