Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

मदनलाल हॉस्पिटल के मालिक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सोनू कश्यप व डा० सूची कश्यप ने बुढाना में शरबत की छबील लगायी ।

मदनलाल हॉस्पिटल के मालिक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सोनू कश्यप व डा० सूची कश्यप ने बुढाना में शरबत की छबील लगायी । डी पी सिंह बैंसला । संवाददाता ॥ आज दिनांक 16 . 6 .2024 को गंगा स्नान दशहरा के अवसर पर बुढ़ाना मुजपफरनगर हिंडन नदी पुल पार करके मदनलाल हॉस्पिटल है । जिसके ओनर डॉक्टर सोनू कश्यप व सूची कश्यप है । डॉक्टर सोनू कश्यप एक उदारवादी , प्रमुख समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं । आप समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान भी करते रहते हैं । आज आपने धार्मिक दृष्टि से गंगा स्नान दशहरा के अवसर पर शरबत की छबील लगाकर राहगीरों को गर्मी में राहत प्रदान की । अस्पताल की संपूर्ण टीम ने राहगीरों को रोक-रोक कर शीतल शरबत पिलाया ।इस मौके पर इस सेवा में डॉक्टर सोनू कश्यप डॉक्टर सूची कश्यप डॉक्टर शेखर कुमार , मुकेश कश्यप नानू गौरव रियासत सरताज सचिन मोइन राजन आसमा नितिन आदि स्टाफ उपस्थित रहा ।

जेडीयू कि महिला प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल और बांदा ई ओ नगर पालिका नीलम चौधरी ने वृद्धाश्रम में मनाया धूमधाम से फादर डे

जेडीयू कि महिला प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल और बांदा ई ओ नगर पालिका नीलम चौधरी ने वृद्धाश्रम में मनाया धूमधाम से फादर डे आज बांदा में नरैनी रोड स्थित वृद्ध आश्रम मे फादर डे के मौके पर पहुंच कर जेडीयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल और नगर पालिका कि ईओ नीलम चौधरी वृद्ध जनों के साथ केक काट कर मनाया फादर डे और शालिनी सिंह सिंह पटेल ने सभी वृद्ध जनो का हल्दी कुमकुम से तिलक भी किया एवं लड्डू भी खिलाय ा वहीं पर फल साबुन जरूरत की सामग्री बुजुर्गों को बाटा वृद्ध जनो के चेहरों पर मुस्कान आ गई बुजुर्गों ने बताया की जब भी शालिनी सिंह पटेल आती है हमसे मिलने हमको लगता है हमारी बेटी आ गई हमारा हृदय खुश हो जाता है और सभी वृद्ध जनों ने आशीर्वाद देकर आगे बढ़ने व लंबी उम्र की कामना भी किया वहीं पर नगर पालिका ईओ नीलम चौधरी के साथ मौजूद रहे लेखाकार उमाकांत शुक्ला राकेश कुमार महेश गोस्वामी आदित्य गोस्वामी समाज सेवी दिनेश सिंह आदि लोग रहे मौजूद भारत में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है। माँ का लाड-प्यार सबको नजर आता है लेकिन पिता की भावनाएं जल्दी कोई नहीं समझ पाता। बच्चे के जन्म लेने के ब...

खनन करने पहुंचे पट्टाधारकों को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, मशीनरियां लेकर बैरंग लौटे*

*जिला सहरनपुर तहसील बेहट मिर्जापुर क्षेत्र बादशाही बाग माया पुर व कासमपुर नदी मे* *पट्टा धारको से नाराजगी जताई ग्राम वासियों ने* *खनन करने पहुंचे पट्टाधारकों को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, मशीनरियां लेकर बैरंग लौटे* *बेहट* *बादशाहीबाग* के पास निजी कृषि पट्टे पर खनन करने पहुंचे खनन कारोबारियों को किसानों और ग्रामीणों ने बैरंग लौटा दिया। किसानों का आरोप है कि यदि उक्त भूमि पर खनन किया गया तो आस पास के उनके सैकड़ों बीघा के खेत आने वाली बरसात में बाढ़ की भेंट चढ़ जायेंगे। दरअसल, एक सप्ताह पहले गांव कासमपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम बेहट को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनके गांव कासमपुर मजरा पाडली की सीमा मायापुर रूपपुर से मिलती है। यहां खनन योग्य भूमि नही है और आस पास के खेतो में वे खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। किसानों का आरोप है कि यहां पर खनन होने से उसके आस पास के खेतो को नुकसान होगा और आने वाली बरसात में नदी में आने वाली बाढ़ से उनके खेत बर्बाद हो जायेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पट्टा आवंटित कर दिया गया। शुक्रवार को जब पट्टाधारक अपनी मशीनरिया और ड...

पुर्वी यमुना नहर हाथिनी कुंड से निकलने वाली नहर गदैवड किओर जाती है*

*पुर्वी यमुना नहर हाथिनी कुंड से निकलने वाली नहर गदैवड किओर जाती है* *तहसील बेहट जिला सहारनपुर में मिर्जापुर क्षेत्र* रील बनाने का जूनून, नाबालिग बच्चा काफ़ी ऊंचाई से यमुना नहर में लगा रहा छलांग.. बच्चों के माता पिता की भी जिम्मेदारी बनती है.. अपने बच्चों को जानलेवा स्टंट बाजी करने से रोके..याद रखे जरा सी चूक ले सकती है जान. रिपोर्ट : आरिफ खटाणा

विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम का यहां ग्लोबल प्लेसमेंट के ऑफिस सहारनपुर तिलक नगर पहुंचने पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया

सहारनपुर-विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम का यहां ग्लोबल प्लेसमेंट के ऑफिस सहारनपुर तिलक नगर पहुंचने पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया असगर आलम ने सहारनपुर निवासी अलीशा नाज़ को नगर उपाध्यक्ष के पद पर एवं दूधली निवासी लियाकत अली को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया हैइस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर शाज़िया नाज़ ने दोनों को मनोनयन-पत्र व आई कार्ड दिया तथा पगड़ी पहनकर सम्मानित किया शाजिया नाज़ ने नवनियुक्त पदाधिकारीयो से अपेक्षा की कि वह अपने क्षेत्र के उपभोक्त हितों के बेहतर संरक्षण के लिए जनपद के हर वर्ग को एकत्र करके सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के हर संभव प्रयास करें और इस स्वैच्छिक आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए संगठन के सिटी चेयरमैन अरशद जमाल ने संगठन द्वारा उपभोक्ता हित में किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए वह सजग रहते हैं और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का प्रचार प्रसार करने के लिए दृढ़ संकल्पित...

दबंग युवको ने बाग़ कर्मचारी अफ़ज़ल के साथ मारपीट कर हुए फ़रार!

पुरक़ाज़ी:- दबंग युवको ने बाग़ कर्मचारी अफ़ज़ल के साथ मारपीट कर हुए फ़रार! पुरक़ाज़ी क्षेत्र के गाँव तुग़लपुर में जयपाल पुत्र मल्हू निवासी तुग़लपुर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि गाँव के जंगल में मेरा आम का बाग है जिसके अफ़ज़ल देखरेख का कार्य करता है! आज सुबह 10 बजे गाँव के ही गौरव, लक्ष्य, अभिराज, शुभम्, बाग़ में घुसकर अफ़ज़ल के साथ गाली-ग़लोच करते हुए लाठी-डंडों के साथ वार किया तथा अवेध तमंचा से डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर फ़रार हो गये! पीड़ित अफ़ज़ल ने तुग़लक़पुर चोकी पर तहरीर देकर इंसाफ़ की गुहार लगाई!

नवीन सब्जी मंडी का हुआ उद्घाटन!

पुरकाजी:- नवीन सब्जी मंडी का हुआ उद्घाटन! क़स्बा पुरकाज़ी की सब्जी मंडी पुराने समय से खादर रॉड के सराय मे स्थित थी! जिसको अब पास के गांव भूराहेड़ी मे स्थित कर दिया है! जिसका उद्धघाटन नगर पंचयात अध्यक्ष ज़हीर फारुकी ने किया! बताते चले की भूराहेड़ी गांव मे अंजार,असरार, काशिफ तीनो भाइयो की खेत की ज़मीन थी जिसको अब नया रूप देकर नवीन सब्जी मंडी मे सभी सुसज्जित सुविधाओ के साथ बनाया गया है! ज़हीर फारूकी ने कहा की नवीन सब्जी मंडी मे नगर पंचयात की तरफ से सुविधाए भी दी जायगी! सभी आढ़तियों का कहना की पुरानी मंडी मे जगह कम होने की वजह से आने वाले सभी व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था! अब नवीन सब्जी मंडी मे वो सभी सुविधाए मौजूद है जिससे किसी भी व्यापारियों को कठिनाई नहीं होंगी! उद्घाटन में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष ज़हीर फारूकी, मोनू प्रधान, अंजार काज़मी, असरार काज़मी, काशिफ काज़मी, शहर काज़ी मुफ़्ती तनमीक अहमद, शकील खान, अकील खान,जाबिर आढ़ती, इमरान पठान, मतीन अहमद, फैज़ान उस्मानी, प्रवीण कुमार, तहसीन खान, नसीम आढ़ती, आदि लोग मौजूद रहे!

नगर पंचायत बुढ़ाना मे समाजसेवीयों ने आज फिर राहगीरों को छबील लगाकर शरबत पिलाया ।

नगर पंचायत बुढ़ाना मे समाजसेवीयों ने आज फिर राहगीरों को छबील लगाकर शरबत पिलाया । डी पी सिंह बैंसला संवाददाता । आज दिनांक 1 .6 .2024 को नगर पंचायत बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के खतौली तिराहे पर चीनी मिल भसाना के पास बुढ़ाना के समाज सेवियों ,व्यापारियों ने छबील लगाकर क्षेत्र वासियों को और राहगीरों को शर्बत पिलाया यह शरबत पिलाने का इनका एक हफ्ते में दूसरा प्रोग्राम है । इससे पहले भी इन्होंने आठ दिन पूर्व इसी प्रकार शरबत पिलाकर राहगीरों की क्षेत्र वासियों की प्यास बुझाई थी । सामाजिक कार्यकर्ता शमीम सैफी ने बताया कि आजकल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है । गर्मी से लोग दुखी हैं परेशान है 'और घर से बाहर निकलना दुभर हो रहा है ।ऐसे में हम सभी व्यापारियों ने कार्यकर्ताओं ने छबील शरबत पिलाने का प्रोग्राम बनाया । हम समय-समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं । पानी पिलाना शर्बत पिलाना सबाब का कार्य है । इस प्रोग्राम में शमीम सैफी इजहार खान , वीरेंद्र सैनी (पटवारी ) डॉक्टर नदीम शुभम सैनी , मोनिष सैफी विकास बबलू समद सुहेल आदि ने सहयोग किया ।

जानलेवा हमले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!

जानलेवा हमले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल! पुरकाजी क्षेत्र मे पिछले दिनों गांव गोधना में हुई मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले दिनों कय्यूम पुत्र अकरम निवासी गोधना नें पुलिस को तहरीर दी थी कि 24 मई सुबह 6 बजे मेरा भाई खालिद अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था! खेत पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही युवको नें खालिद को धारदार हथियारों से हमला बोल दिया था! जिसमे खालिद बुरी तरह जख़्मी हो गया था! सुचना पर परिवार वाले घटना स्थल पर पहुचे तो खालिद को जख़्मी हालत में देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी लें गए थे! डॉक्टरो नें हालत बहुत गंभीऱ बताई थी! इसलिए डॉक्टरों नें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था!पुलिस नें मामले की जांच कर सोनू,सोनिब,सलमान,शमीम,साहिब, साजिद,इशारत अभियुक्तों के खिलाफ 147,148,149,307,324,506 धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया था! जिसके चलते आज कम्हैडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह भाटी और कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल गौरव कुमार अपनी टीम के साथ आरोपी सोनिब पुत्र फैय्य...

सेवानिवृत्त होने पर एसआई को दी गई भावपूर्ण विदाई!

पुरकाजी :- सेवानिवृत्त होने पर एसआई को दी गई भावपूर्ण विदाई! आज थाना पुरकाज़ी मे एस आई देवदत्त शर्मा का कार्यकाल पूर्ण होने पर थाना परिसर मे विदाई समारोह आयोजित किया गया! देवदत्त शर्मा दिनांक 21.11.1982 को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा मे आरक्षी पद पर भर्ती होकर जनपद मेरठ से सेवा आरम्भ की तथा जनपद बुलन्दशहर जनपद गाजियाबाद मे हेड कास्टेबिल व उपनिरीक्षक की सेवा करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी से अपनी सेवा के 41 वर्ष 6 माह 10 दिवस के एक लम्बे कार्यकाल के उपरान्त आज दिनांक 31.5.2024 को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए! देवदत्त शर्मा नें जाते जाते कहा की इस लम्बे कार्यकाल मे बहुत से साथी मेरे साथ रहे है । अगर जाने अनजाने व भूलवश मेरे कर्मवचन ,वाणी या व्यवहार से यदि किसी मित्र/ साथी को कोई आघात हुआ तो उसके लिये मै आपसे क्षमा चाहता हूँ । आप सभी साथियो का सेवा के दौरान काफी सहयोग मिला । जिसका मै जीवन भर आभारी रहूँगा तथा आप लोगो की सेवा मे तत्पर रहूँगा ।विदाई समारोह मे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिद्धू, इंतज़ार अहमद, मनोज कोशिक, सुनील शर्मा, नीलम, पूनम, रवि ,विकास, साजिद ख़ान अज़ीज़ अहमद आदि लो...