पुरक़ाज़ी:-
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत!
सड़क हादसे में मास्टर इरशाद की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है! घटना दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पुरक़ाज़ी बाईपास की है!
ट्रक चालक पिंटू पुत्र वेदपाल हरिद्वार से गुड भरकर भीलवाड़ा राजस्थान जा रहा था! ट्रक चालक नशे में वाहन चला रहा था! जैसे ही ट्रक पुरक़ाज़ी बाईपास पर पहुँचा तो अपने खेत पर सड़क किनारे खड़े मास्टर इरशाद को ज़ोरदार टक्कर मार दी! जिससे मास्टर इरशाद की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई!
सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुँची और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए हायरसेंटर मुज़फ़्फ़रनगर भेज दिया गया! तथा ड्राइवर को गुसाई भीड़ ने जमकर पीटा तथा पुलिस ने भीड़ से ड्राइवर को छुड़ाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी मे इलाज़ के लिए भर्ती करा दिया! जहा ड्राइवर का इलाज़ जारी है!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment