*मिर्जापुर पोल*
*चिलचिलाती धुप मे गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास.....!*
*मिर्ज़ापुर कस्बे मे दुकानदारों की छबील लगा राहगीरों को पिलाया गया मीठा शर्बत....!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
मिर्ज़ापुर कस्बे के शाहपुर गाड़ा तिराहे पर स्थित दुकानदारों की ओर से आसमान से बरस रही तपती आग मे पड़ रही प्रचण्ड गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए छबील लगाकर मीठा शर्बत पिलाया गया! इस अवसर पर मिर्ज़ापुर कस्बे मे आयोजित छबील मे एकत्र हुए दुकानदारों ने कहा कि इस प्रचण्ड गर्मी मे राहगीरों की प्यास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है! इस दौरान दुकानदारों मे मौ तौसीफ़, नपीस अहमद, मौ अफ़ज़ल, कलीम सिद्दीकी, मोहब्बत अली, शेर खान, हुसैन मलिक, सादिक मलिक (जलेबी) अनस मलिक, तौसीफ़ मलिक, मुद्दसिर मलिक, आसिफ मलिक, शाकिब मलिक, मौ इसरार उर्फ़ लाल, गय्यूर आलम, अमजद सलमानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है!!
*रिपोर्ट:-आरिफ खटाणा
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment