एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढाना में प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को किया गया सम्मानित ॥
डी पी सिंह बैंसला
संवाददाता ॥
एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढाना में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसमें एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें को ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर नितेश जैन , यू पी पुलिस में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सोलंकी, सब इंस्पेक्टर राहुल शर्मा , वह स्कूल के प्रबंधक अनिल दत्त शर्मा व प्रधानाचार्य सीमा दत्त शर्मा के साथ स्कूल के स्टाफ रितु शर्मा , ललिता शर्मा कुमारी , नेहा , अंजलि सैनी प्रतीक्षा ,मीनू शर्मा ,करुणा शर्मा शिवानी लवी भावना ,प्रिंति बंसल प्राची शर्मा नितिन रमन आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन पीयूष गौतम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में बोलते हुए स्कूल के प्रबंधकअनिल दत्त शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को बताया कि हमें उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए सीमा दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे समस्त बच्चों के भविष्य के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक है ।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment