पुरक़ाज़ी:-
खादर तिराहा बना अतिक्रमण का अड्डा!
पुरकाजी- लक्सर मार्ग पर हुए चौड़ीकरण से नहीं हो रहा कोई लाभ! यह मार्ग बढ़ते अतिक्रमण से अभी भी जाम से जूझ रहा है क्योंकि सड़क पर प्राइवेट बस व डग्गामार वाहन तथा ई-रिक्शाओं का कब्जा होता जा रहा है
पुरकाजी से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर इसी मार्ग पर स्थित प्राचीन सैनिक ट्रेनिंग सेंटर है इसलिए इस मार्ग पर सैनिक वाहनों का भारी संख्या में आवागमन रहता है
! जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले सैनिक वाहन चालकों सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह मार्ग दर्जनों ग्रामों से जुड़ा होने के कारण इस मार्ग पर ग्रामीणों का भी भारी संख्या में आवागमन रहता है! शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार पुरकाजी लक्सर मार्ग को हरिद्वार ऋषिकेश से जोड़ने के लिए विगत वर्ष मई 2023 से प्रारंभ हुआ सड़क चौड़ीकरण का कार्य अभी भी प्रगति पर है शासन प्रशासन के अनुसार पुरकाजी से लेकर लगभग 18 किलोमीटर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य लगभग चरम सीमा पर है!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment