मिर्जापुर पोल क्षेत्र में सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार कौन?_
*_एक रुपए को अस्सी रुपया बनाने के चक्कर में युवक ने लगाया 2 हजार का गेम आने पर ख़ाईवाड ने पैसे देने से किया मना, मामले ने पकड़ा तुल_*
*_सहारनपुर,बेहट_*
_जनपद सहारनपुर एसएससी महोदय एक नज़र इधर भी, मिर्जापुर पोल क्षेत्र में सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर। थाना मिर्जापुर पोल क्षेत्र के बादशाहीबाग में एक अनोखा मामला सामने आया।सट्टे के इस खेल को बढ़ावा देने से सटोरी ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए सट्टे वाले NO का चार्ट उपलब्ध कराकर पैसे को ऑनलाइन ट्रासंफर कराकर कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे बीते दिन बादशाहीबाग के खाईवाड WhatsApp के जरिए (गली) नामक सट्टे का गेम लगाया था। उसी समय गेम का 2 हजार का NO आने पर युवक को इधर-उधर की बताने लग गया। जिससे मामले ने तुल पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में जब हमारी टीम ने बादशाहीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज से इस बारे में बात की तो चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी के ऊपर कानूनी कार्य की जाएगी अब देखना यह बाकी है की न्यूज़ वायरल होने के बाद पुलिस कितनी हरकत में आती है।_
*रिपोर्टर आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment