पिकअप गाड़ी खड़े ट्रक घोड़े से टकराई इंश्योरेंस कंपनी कर रही है मनमानी
पुरकाजी। छपार में हाईवे पर लगभग डेढ माह पहले खड़े ट्रक घोड़े मैं पीछे से पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई थी पिकअप क्षतिग्रस्त होने पर भारी नुकसान पहुंचा था पिकअप स्वामी शमशाद पुत्र समयदीन निवासी पुरकाजी ने महिंद्रा कंपनी को इसकी सूचना दी थी मगर डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी उनके कानों पर कोई जू नहीं रेगी आखिरकार पिकअप के स्वामी ने उक्त गाड़ी को महिंद्रा कंपनी के शोरूम पुरकाजी पर लाकर खड़ा कर दिया पिकअप गाड़ी के मालिक शमशाद के भाई इरशाद अहमद ने बताया की 31 जनवरी 2024 को जब महिंद्रा शोरूम पुरकाजी ने उन्हें गाड़ी सोपी तो उन्हें महिंद्रा कंपनी का ही 31 जनवरी को इंश्योरेंस थमा दिया गया था लेकिन बार बार धक्के खाने के बाद भी शोरूम पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं दिया इसी बीच खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप गाड़ी ठुक गई जिसकी सूचना महिंद्रा कंपनी के पुरकाजी शोरूम को उन्होंने बार-बार गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना दी लगभग डेढ़ माह गुजर जाने के बाद आज तक भी कोई उसका टेक्निकल मुआयना करने तक नहीं आया इसी से उन्होंने परेशान होकर पिकअप गाड़ी को क्रेन से खिंचवाकर पुरकाजी महेंद्र कंपनी के शोरूम के सामने लाकर खड़ी कर दिया इरशाद अहमद ने बताया की उक्त खड़ी गाड़ी में टक्कर मारने वाला अज्ञात ट्रक घोड़ा टक्कर मारकर फरार हो गया था उनका कहना है कि उक्त गाड़ी को महिंद्रा शोरूम को वह सौप देगे अगर उक्त शोरूम के कर्मचारी उन्हें इंश्योरेंस गाड़ी चेंजिंग में परेशानी करेंगे तो वह कोर्ट जाकर कानूनी कार्रवाई करेंगे
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment