फलौदा गाँव में कुड़ी से निकली चिंगारी से बिटोड़े में भड़की भीषण आग से हजारों रुपए के उपले जलकर राख हो गए
पुरकाजी:-
फलौदा गाँव में कुड़ी से निकली चिंगारी से बिटोड़े में भड़की भीषण आग से हजारों रुपए के उपले जलकर राख हो गए हैं मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है!
मंगलवार को पुराने हाईवे पर गाँव फलौदा से पहले सड़क किनारे पड़ी कुड़ी मे लगी आग की चिंगारी ने कुड़ी से कुछ ही दूरी पर गांव निवासी त्रिपाठी पुत्र मेहर सिंह के बिटोडे को अपनी चपेट में ले लिया जिसे देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया आग की लपटे को देख ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भारी प्रयास किया गया लेकिन आग शांत ना होते देख अग्निशमन को सूचित करने पर अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंच कर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक हजारों रुपए की कीमत के उपले जलकर राख हो चुके थे
Comments
Post a Comment