पुरक़ाज़ी:-
तुगलकपुर स्कूल स्थलीय निरीक्षण में पाया गया अव्वल!
खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड द्वारा पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर का किया स्थलीय निरीक्षण इस दौरान प्रधानाध्यपक मैराज खालिद रिजवी से शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 तक विद्यालय को निपुण बनाना है ताकि पूर्व सत्र की तरह इस बार भी विद्यालय निपुण बना रहे।कक्षा कक्षों का अवलोकन करते हुए उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि ग्रीष्म कालीन अवकाश 20मई से शुरू हो जायेगा इसलिए सभी अध्यापक अपनी अपनी कक्षा के बच्चों को गृह कार्य अवश्य दे जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑन लाइन उपलब्ध कराया गया है ,निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड शैक्षिक और भौतिक गतिविधियों से संतुष्ट नजर आए और इसके बाद प्राथमिक विद्यालय तुगलकपुर नंबर 2का निरीक्षण करते हुए नामांकित छात्र संख्या कम होने पर इंचार्ज अध्यापक पंकज कुमार को गांव में अभिभावक संपर्क कर नामांकन बढ़ाने को निर्देशित किया।इस अवसर पर अध्यापकगण रश्मि ,कुलदीप कुमार,दुष्यंत कुमार शर्मा,रूबी, दीपशीखा रानी,सुभाषचंद,सपना,बाबर, पंकज कुमार, मोनिका,रेणु,अल्पना आदि उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment