*बिना अनुमति श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर शोभायात्रा निकलने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो डीजे वाहन भी पकड़े
*बिना अनुमति श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर शोभायात्रा निकलने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो डीजे वाहन भी पकड़े*
*बेहट (सहारनपुर)* श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती के मौके पर बिना अनुमति के डीजे के साथ शोभायात्रा निकालने के मामले में 4 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली बेहट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, गुरुवार को श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती के मौके पर फतेहपुर स्थित इंटर कालेज से दाऊदपुरा तक शोभायात्रा निकाली गई। बिना अनुमति शोभायात्रा निकाले जाने की खबर पर कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और अनुमति मांगी। अनुमति ना होने पर पुलिस ने शोभायात्रा को रोकने का प्रयास किया लेकिन आयोजको द्वारा शोभायात्रा नही रोकी गई। पुलिस ने शोभायात्रा में शामिल दो डीजे वाहनों को भी कब्जे में ले लिया। जिसके बाद कोतवाली बेहट पुलिस ने नरेंद्र चौहान निवासी समसपुर नौंगावा, मनोज चौहान निवासी चुहडपुर, हिमांशु चौहान निवासी जहानपुर, कान्हा राणा निवासी रायपुर (सरसावा) सहित एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 188 व 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा का कहना है कि आचार संहिता और धारा 144 लगी हुई है और बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली गई। किसी को भी कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment