पुरक़ाज़ी:-
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली क्लश यात्रा!
क़स्बे में श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यग कथा का आयोजन किया जा रहा है।आयोजकों की ओर से क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमें क़स्बा व देहात से आये सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थिति दर्ज कराई।
कस्बे के मेन बाज़ार में स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यग कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्यारह से सत्रह मई तक सात दिन चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कथा व्यास साध्वी प्रिया किशोरी वृंदावन के श्रीमुख से श्री मद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी। रोज़ाना रात्रि साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक कथा हुआ करेगी। 18 मई शनिवार को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा के प्रांरभ में सत्य विहार कालोनी के बालाजी धाम मंदिर परिसर से मेन बाज़ार को होती हुई क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमें क़स्बा व देहात से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल भी यात्रा में शामिल हुए। उटवाल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है।कार्यक्रम के आयोजक अनुज पंडित, नवीन गोयल जी, मणिकांत गोयल, सुशील वर्मा, आंनद धीमान, बाल कृष्ण सिंघल, निर्दोष जैन, आकाश गोयल आदि मौजूद रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment