पुरक़ाज़ी:-
बाइक का संतुलन बिगड़ने पर खम्बे से टकराकर वर्द्ध व्यक्ति कि मौत!
क़स्बा पुरकाज़ी के गांव झबरपुर के प्रमोद पुत्र विक्रम की पुरकाज़ी से अपने घर लौटते हुए बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक बिजली के खम्बे से टकरा गयी! टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बिजली का 11 हज़ार वोल्ट का तार टूट कर वर्द्ध व्यक्ति के ऊपर ही गिर गया! जिससे प्रमोद क़ी मौके पर ही मौत हो गयी! राहगिरो नें पुलिस और एम्बुलेंस को सुचना देते ही पुलिस और एम्बुलेंस दोनों मोके पर पहुंची और बॉडी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी पहुंचाया! और डॉक्टरों नें बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हायर सेंटर भेज दिया! मृतक वर्द्ध व्यक्ति के 6 बच्चे है जिसमे 4 लड़के और 2 लड़की है!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment