पुरक़ाज़ी:-
धारा 151 में 8 को भेजा जेल!
क़स्बा पुरक़ाज़ी के मोहल्ला झोझगाँन में एक शादी समारोह में कोल्डड्रिंक को लेकर आपस में विवाद हो गया! मामला थाने तक पहुँचते ही पुरक़ाज़ी कोतवाल धर्मेंद्र सिद्धू ने धारा 151 में चालान कर जेल भेज दिया है!
प्रथम पक्ष :-
शादाब पुत्र इक़बाल
जावेद, अमीर, मुहम्मद इंतज़ार पुत्र इरफ़ान निवासी मोहल्ला झोझगान
द्वितीय पक्ष:-
कलीम, सलीम, समीर, पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला झोझगान
शाहरुख़ पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला झोझगान
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment