Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

पुरकाजी में 100 साल से बिना रास्ते के जंगल को रास्ता देने वाले किसानों को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने घर जाकर किसान रत्न से सम्मानित किया*

*पुरकाजी ब्रेकिंग* *पुरकाजी में 100 साल से बिना रास्ते के जंगल को रास्ता देने वाले किसानों को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने घर जाकर किसान रत्न से सम्मानित किया* *ज़हीर फ़ारूक़ी चेयरमैन जैसा कुशल नेतृत्व और विकास पुरुष चुनने के लिए पुरक़ाज़ी जनता को दी बधाई-राकेश टिकैत* पुरक़ाज़ी खाईखेड़ी मार्ग पर डांडे के जंगल के किसानों का आने जाने का कोई रास्ता नही था मिलट्री ग्राउंड में होकर किसान आते जाते थे पिछले कई सालों से मिल्ट्री वालो ने उस रास्ते को JCB से खोदकर उधर से आना जाना भी बंद कर दिया था भाकियू नेता चेयरमैन ज़हीर फ़ारूक़ी के प्रयासों से खाईखेड़ी रोड पर शमशान के पीछे नाले की दाईं तरफ़ रास्ता पटरी बनाया गया जिसमे पुरक़ाज़ी के चौ,अली अहमद, और चौ,मोहब्बत व सुलेमान ने रास्ते में अपनी जगह दी रास्ता पटरी बनने से हज़ारों बीघा जंगल के सैकडो किसानों को राहत मिली है भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने इन किसानों के घर जाकर उन्हें *किसान रत्न* की उपाधि से सम्मानित किया है चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 100 साल से अधिक की समस्या का अच्छी सोच के किसानों ...

चिलचिलाती धुप मे गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास

*मिर्जापुर पोल* *चिलचिलाती धुप मे गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास.....!* *मिर्ज़ापुर कस्बे मे दुकानदारों की छबील लगा राहगीरों को पिलाया गया मीठा शर्बत....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* मिर्ज़ापुर कस्बे के शाहपुर गाड़ा तिराहे पर स्थित दुकानदारों की ओर से आसमान से बरस रही तपती आग मे पड़ रही प्रचण्ड गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए छबील लगाकर मीठा शर्बत पिलाया गया! इस अवसर पर मिर्ज़ापुर कस्बे मे आयोजित छबील मे एकत्र हुए दुकानदारों ने कहा कि इस प्रचण्ड गर्मी मे राहगीरों की प्यास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है! इस दौरान दुकानदारों मे मौ तौसीफ़, नपीस अहमद, मौ अफ़ज़ल, कलीम सिद्दीकी, मोहब्बत अली, शेर खान, हुसैन मलिक, सादिक मलिक (जलेबी) अनस मलिक, तौसीफ़ मलिक, मुद्दसिर मलिक, आसिफ मलिक, शाकिब मलिक, मौ इसरार उर्फ़ लाल, गय्यूर आलम, अमजद सलमानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है!! *रिपोर्ट:-आरिफ खटाणा

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन का प्रथम स्थापना दिवस हुआ आयोजित

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड संगठन का प्रथम स्थापना दिवस हुआ आयोजित जिलाध्यक्ष सरताज अहमद व जिला महासचिव मोहित कल्याणी के नेतृत्व में किया गया आयोजित! उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के कार्यालय पर संगठन के जिला अध्यक्ष क्रांतिकारी वरिष्ठ पत्रकार सरताज अहमद के नेतृत्व में शहर के अहिल्याबाई चौक स्थित कार्यालय पर एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया! आपको बतादे की राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के आह्वान पर 27 मई को देश के अलग अलग राज्यो के सभी मंडल एंव जनपदों में प्रथम स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संचालित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मोहित कल्याणी, के कुशल संचालन में कार्यक्रम को बढ़ाते हुए स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केक काटा गया! और पत्रकारों की एकता अखंडता को बल दिए जाने के उद्देश्य से किए गए कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष सरताज अहमद की सराहना की, वंही उन्हें माला पहनाकर केक खिलाते हुए शुभकामनाएं दी! वंही मोहित कल्याणी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले लंबे समय से राष्ट्रीय ...

अवैध परिवहन करते हुए चार खनन वाहन पकड़े

*अवैध खनन रोकने का प्रयास* _*अवैध परिवहन करते हुए चार खनन वाहन पकड़े*_ _*बेहट।*_ एक तरफ जहां प्रशासन अवैध खनन रोकने के प्रयास में लगा है वही खनन का अवैध परिवहन करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सुबह सवेरे उप जिलाधिकारी दीपक कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकार बेहट शशि प्रकाश शर्मा पुलिस ने संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर बिना प्रपत्रों के चार खनन वाहनों को पकड़कर बेहट पुलिस के हवाले कर दिया।उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जींस स्टोन क्रशरों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

बेहट के ननोली मिलको में ग्रामीणों ने ओवरलोड खनन से भरी गाड़ियों को रोका,

बेहट के ननोली मिलको में ग्रामीणों ने ओवरलोड खनन से भरी गाड़ियों को रोका, ग्रामीणों का आरोप है की गांव के बीच से ओवरलोड खनन से भरी गाड़िया गुजरती है l जिससे हादसा होने खतरा व उड़ने वाली धूल से बीमारियों का खतरा बना रहता है.. *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

मारपीट में मुक़दमा दर्ज!

पुरक़ाज़ी:- मारपीट में मुक़दमा दर्ज! क़स्बा पुरकाजी के कमल पुत्र सोमपाल निवासी दक्षिणी चमारान ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि पड़ोसी गौरव पुत्र नरेश व वंश पुत्र विक्रम द्वारा मेरे भाई विकास कुमार के साथ गाली-गलोच व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार हो गये! पुलिस ने मामले की जाँच कर मुक़दमा दर्ज कर लिया है!

जानलेवा हमलें में मुकदमा दर्ज

पुरकाजी:- जानलेवा हमलें में मुकदमा दर्ज! कय्यूम पुत्र अकरम निवासी गोधना नें पुलिस को तहरीर दी थी कि 24मई सुबह 5 बजे मेरा भाई खालिद अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था! खेत पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही युवको नें खालिद को धारदार हथियारों से हमला बोल दिया था! जिसमे खालिद बुरी तरह जख़्मी हो गया था! सुचना पर परिवार वाले घटना स्थल पर पहुचे तो खालिद को जख़्मी हालत में देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी लें गए थे! डॉक्टरो नें हालत बहुत गंभीऱ बताई थी! इसलिए डॉक्टरों नें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था!पुलिस नें मामले की जांच कर सोनू,सोनिब,सलमान,शमीम,साहिब, साजिद,इशारत अभियुक्तों के खिलाफ 147,148,149,307,324,506 धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है!

कार की टक्कर से बच्चे की मौत!

पुरकाजी:- कार की टक्कर से बच्चे की मौत! क़स्बा पुरक़ाज़ी मे 25 मई की रात में एक बारात मौहल्ला क़स्साबान निवासी सूफ़ी अनीस कुरैशी का लड़का अब्दुल्लाह कुरेशी की बारात मेरठ मवाना के लिए रवाना हुई जिसमें उनकी बुआ का 16 वर्षीय लड़का कैफ निवासी दधैडू बारात की विदाई के समय बारात की बस में चढ़ने के लिए दौड़ा पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार से वरना कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसमे कैफ़ की मौके पर ही मौत हो गयी! लड़के की मृत्यु की ख़बर सुनते ही गांव मे सन्नाटा चाहिए गया! तथा बारात मे आये लोगो मे भी गम का माहौल छा गया!

पुरकाज़ी:क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक

पुरकाज़ी:- क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक! :-क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक पसरा है। लगातार चोरियों से पशुपालकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें है।नूरनगर निवासी ऊधम सिंह घर में बाहरी छोर पर सोया था। पीड़ित ने बताया कि उसका मकान गांव के बाहरी छोर पर है। शुक्रवार रात करीब दो बजे आंख खुली तो देखा की पचास हज़ार की क़ीमत का भैंसा चोरी हो चुका था। पीड़ित ने साथियों संग भैंसे की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बताया कि उत्तराखंड के हरचंदपुर से भैंसे को पिकअप में लादकर ले ज़ाया गया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें कि इससे पहले हरेटी व सुवाहेडी से भी पशु चोरी हो चुके हैं

- दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम

पुरकाजी:- दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम! पुरकाज़ी कस्बे से होकर गुज़र रही गाड़िया! चार धाम यात्रा के चलते आज दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पूरी तरह बाधित रहा! आने जाने वाले सभी पर्यटको को उठानी पड़ रही है परशानी! कस्बे से होकर गुज़र रही सभी गाड़ियों से कस्बे में भी लगा जाम! कस्बे की जनता को भी परेशानी उठानी पड़ रही है आज दिल्ली चुनाव की वोटिंग के बाद घूमने जाने वाले लोगो के लिए आज दिन शनिवार को दिल्ली एनसीआर वाले घूमने के लिए पहाड़ियों कि तरफ निकल पड़े! क्योकि कल रविवार का दिन भी छुट्टी का होता है! आज का दिन चार धाम यात्रा और दिल्ली एनसीआर के लोगो के लिए बहुत कठिन साबित होगा!पुलिस जमा खुवाने के लिए मदद में लगी!

बाइक सवार पर ट्रक चालक का थूक गिरने से दोनों पक्षों में झगड़ा

पुरकाजी । बाइक सवार पर ट्रक चालक का थूक गिरने से दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।गुजरात से उत्तराखंड के लक्सर एक बीस टायरा ट्रक जा रहा था। शनिवार सुबह पुराने हाइवे पर फलौदा व पुरकाजी के बीच चलते हुए ट्रक चालक ने बिना देखे बाहर थूक डाला। इसी समय ट्रक को पत्नी संग मुज़फ़्फ़रनगर से पुरकाजी आ रहा युवक ओवरटेक करने लगा। चालक का थूक बाइक सवार युवक के ऊपर गिर गया। बाइक चला रहे युवक ने बाइक ट्रक के आगे बाइक लगाकर उसे रूकने को मजबूर कर दिया। दोनों में जमकर गाली गलौज होने लगी। आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने दोनों को समझाकर झगड़ा शांत कराया।

बाइक चोरी को लेकर थाना में शिकायत!

पुरकाजी । बाइक चोरी को लेकर थाना में शिकायत! घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने मिनटों में चोरी कर लिया।कम्हेडा निवासी हाशिम अली ने बताया कि वह शुक्रवार को क़स्बे में अपनी बहन के यहाँ आया था। शाम क़रीब साढ़े छह बजे मौहल्ला शेखजादगान में बहन के माकन के बाहर बाइक को लॉक करने के बाद खड़ी कर वह भीतर चला गया। दस मिनट वापस आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। घंटों तलाश करने के बाद बाइक का कुछ पता नहीं चला।

दो अलग अलग मामलो में दो युवको का शांतिभंग में किया चालान!

पुरक़ाज़ी:- दो अलग अलग मामलो में दो युवको का शांतिभंग में किया चालान! क़स्बा पुरक़ाज़ी के आसिफ़ पुत्र नसीम मोहल्ला झोझगान के ख़िलाफ़ कल दर्ज हुए मामले में विवाहिता के देवर साहिब को पुलिस ने पकड़कर शांतिभंग में जेल भेज दिया है! तथा दूसरा समीर पुत्र अज़ीम निवासी दक्षिणी चमारान को सड़क पर झगड़ा करने के आरोप में जेल भेज दिया है! पुरक़ाज़ी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिद्धू का कहना है कि क़स्बे में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है!

विवाहिता के साथ मारपीट में एनसीआर दर्ज!

पुरक़ाज़ी:- विवाहिता के साथ मारपीट में एनसीआर दर्ज! अमीर आज़म पुत्र अमीर अहमद निवासी सिकंदरपुर थाना भोपा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि मेरी बहन नरगिस की शादी आसिफ़ पुत्र नसीम मोहल्ला झोझगान निवासी पुरक़ाज़ी हुई थी! अमीर आज़म का कहना है कि ससुराल वाले आये दिन लड़की के साथ झगड़ा करते रहते है कई बार रिश्तेदारो ने सुलह करा दी थी फिर भी परिवार वाले बात बात पर झगड़ते रहते है! पुलिस ने मामले की जाँच कर आसिफ़, साहिब, नसीम, नसीमा के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली है!

युवक पर जानलेवा हमला कर किया घायल!

पुरकाजी:- युवक पर जानलेवा हमला कर किया घायल! कय्यूम पुत्र अकरम निवासी गोधना नें पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 24मई सुबह 5 बजे खालिद अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था! खेत पर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही शाहिद,सोनू,मोनू,सोनिब,सलमान,शमीम,शहज़ाद,इशारत तथा दो अज्ञात दबंग युवको नें खालिद को धारदार हथियारों से हमला बोल दिया जिससे खालिद बुरी तरह जख़्मी हो गया! राहगिरो नें हमला होते देख मामले कि जानकारी गांव में परिवार वालो को दी! परिवार वाले घटना स्थल पर पहुचे तो खालिद को जख़्मी हालत में देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी लाया गया! डॉक्टरो का कहना है कि हालत बहुत गंभीऱ है! डॉक्टरों नें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है! पुलिस मामले कि जांच में जुटी!

अज्ञात बदमाशों ने पुरकाजी के लक्सर रोड स्थित ए टू जेड वर्कशॉप के सामने की फायरिंग हथियार लहराते हुए फरार*

*अज्ञात बदमाशों ने पुरकाजी के लक्सर रोड स्थित ए टू जेड वर्कशॉप के सामने की फायरिंग हथियार लहराते हुए फरार* पुरकाजी* कस्बे में आपराधिक वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बदमाश दिन दहाड़े गोलियां चलाकर आम नागरिकों में भेय का माहौल बना रहे है। बुधवार पुरकाजी शाम करीब 5 बजे कार में सवार बदमाशों ने नेशनल हाईवे 334 पर स्तिथ ए टू जेड कार वर्कशॉप के सामने दिनदहाड़े गोली चलाकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। जिसके बाद से ही इलाके दहशत का माहौल है। हालांकि वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुरकाजी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बाइक का संतुलन बिगड़ने पर खम्बे से टकराकर वर्द्ध व्यक्ति कि मौत!

पुरक़ाज़ी:- बाइक का संतुलन बिगड़ने पर खम्बे से टकराकर वर्द्ध व्यक्ति कि मौत! क़स्बा पुरकाज़ी के गांव झबरपुर के प्रमोद पुत्र विक्रम की पुरकाज़ी से अपने घर लौटते हुए बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक बिजली के खम्बे से टकरा गयी! टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बिजली का 11 हज़ार वोल्ट का तार टूट कर वर्द्ध व्यक्ति के ऊपर ही गिर गया! जिससे प्रमोद क़ी मौके पर ही मौत हो गयी! राहगिरो नें पुलिस और एम्बुलेंस को सुचना देते ही पुलिस और एम्बुलेंस दोनों मोके पर पहुंची और बॉडी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी पहुंचाया! और डॉक्टरों नें बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हायर सेंटर भेज दिया! मृतक वर्द्ध व्यक्ति के 6 बच्चे है जिसमे 4 लड़के और 2 लड़की है!

विवाहिता के साथ मारपीट में एनसीआर दर्ज!

पुरक़ाज़ी:- विवाहिता के साथ मारपीट में एनसीआर दर्ज! अमीर आज़म पुत्र अमीर अहमद निवासी सिकंदरपुर थाना भोपा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि मेरी बहन नरगिस की शादी आसिफ़ पुत्र नसीम मोहल्ला झोझगान निवासी पुरक़ाज़ी हुई थी! अमीर आज़म का कहना है कि ससुराल वाले आये दिन लड़की के साथ झगड़ा करते रहते है कई बार रिश्तेदारो ने सुलह करा दी थी फिर भी परिवार वाले बात बात पर झगड़ते रहते है! पुलिस ने मामले की जाँच कर आसिफ़, साहिब, नसीम, नसीमा के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली है!

एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढाना में प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को किया गया सम्मानित ॥

एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढाना में प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को किया गया सम्मानित ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ एस पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढाना में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसमें एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें को ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर नितेश जैन , यू पी पुलिस में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सोलंकी, सब इंस्पेक्टर राहुल शर्मा , वह स्कूल के प्रबंधक अनिल दत्त शर्मा व प्रधानाचार्य सीमा दत्त शर्मा के साथ स्कूल के स्टाफ रितु शर्मा , ललिता शर्मा कुमारी , नेहा , अंजलि सैनी प्रतीक्षा ,मीनू शर्मा ,करुणा शर्मा शिवानी लवी भावना ,प्रिंति बंसल प्राची शर्मा नितिन रमन आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन पीयूष गौतम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में बोलते हुए स्कूल के प्रबंधकअनिल दत्त शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को बताया कि हमें उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए सीमा दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे समस्त बच्चों के भविष्य के लिए उच्च शिक्षा आवश्यक है ।

फलौदा गाँव में कुड़ी से निकली चिंगारी से बिटोड़े में भड़की भीषण आग से हजारों रुपए के उपले जलकर राख हो गए

पुरकाजी:- फलौदा गाँव में कुड़ी से निकली चिंगारी से बिटोड़े में भड़की भीषण आग से हजारों रुपए के उपले जलकर राख हो गए हैं मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है! मंगलवार को पुराने हाईवे पर गाँव फलौदा से पहले सड़क किनारे पड़ी कुड़ी मे लगी आग की चिंगारी ने कुड़ी से कुछ ही दूरी पर गांव निवासी त्रिपाठी पुत्र मेहर सिंह के बिटोडे को अपनी चपेट में ले लिया जिसे देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया आग की लपटे को देख ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भारी प्रयास किया गया लेकिन आग शांत ना होते देख अग्निशमन को सूचित करने पर अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंच कर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक हजारों रुपए की कीमत के उपले जलकर राख हो चुके थे

उमस भरी गर्मी से निजात पाते समय बुझा एक घर का चिराग-परिजनों मे मचा कोहराम....!*

*दोस्तों के साथ राजबाहे मे नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत.....!* *उमस भरी गर्मी से निजात पाते समय बुझा एक घर का चिराग-परिजनों मे मचा कोहराम....!* *मिर्ज़ापर-सहारनपुर* मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव रजापुर नोगांवा निवासी अनिल का 14 वर्षीय बेटा रिशु अन्य बच्चों के साथ गांव डाडल पुलिया के पास चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए नहाने गया था–नहाते समय रिशु राजबाहे में डूब गया–जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई–मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया–और परिजन राजबाहे की तरफ दौड़ पड़े–मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मृतक रिशु के शव को राजबाहे से बाहर निकाला!

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

श्री गुप्ता चाट भंडार शॉप का हुआ उद्घाटन!

श्री गुप्ता चाट भंडार शॉप का हुआ उद्घाटन! क़स्बा पुरक़ाज़ी के व्यापारी प्रियंक कुमार ने गुप्ता चाट भंडार के नाम से उतराखण्ड के उलहेड़ा चैकपोस्ट पर शॉप खोली है! जिनकी पहली ब्रांच पुरक़ाज़ी में स्थित है! सर्वप्रथम शॉप पर हवन क्रिया कराया गया! तथा पुरक़ाज़ी इस्पेक्टर धर्मेंद्र सिद्धू द्वारा फ़ीता काटकर शॉप का उद्घघाटन किया! तथा बुलाये गये मेहमान और पत्रकारों को अच्छा नस्ता कराया और जाते समय समय सभी को मिठाई दी गई! प्रियंक कुमार ने पुरक़ाज़ी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिद्धू को खाटू श्याम जी की मूर्ति व पटका पहनाकर सम्मान किया! व्यापारी प्रियंक कुमार का कहना है कि हम अपनी शॉप पर कस्टमर के लिए एसी, कूलर, साफ़ सफ़ाई, अच्छी क्वालिटी के मसाले से बनी चाट, टिक्की, पानी पताशे, आदि सभी सुविधाएँ देगें! सभी लोग एक बार सेवा का मौक़ा ज़रूर दे! उद्घाटन में पुरक़ाज़ी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिद्धू, बॉबी यादव, हरिराम सक्सेना,महताब आलम, मसरूर अहमद, अज़ीज़ अहमद, ज़िशॉन मलिक, मयंक गोयल, प्रियंक गोयल, आदि लोग शामिल रहे!

सुपुर्दे खाक किए गए विधायक उमर अली खान के वालिद सरफराज खान*

*सुपुर्दे खाक किए गए विधायक उमर अली खान के वालिद सरफराज खान* 👉🏻 *हजारों लोगो की भीड़ ने किया सुपुर्दे खाक* 👉🏻 *राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी व अन्य लोगो ने जताया दुख* *पठेड (सहारनपुर)* बेहट विधानसभा सीट से विधायक उमर अली खान के वालिद सरफराज खान को उनके पैतृक गांव पठेड में हजारों लोगो ने नम आंखों के साथ सुपुर्दे खाक कर दिया। उनके जनाजे की नमाज़ जामा मस्जिद में अदा की गई उसके बाद उन्हें गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। जनाजे में दिल्ली जमा मस्जिद के पूर्व शाही इमाम अहमद बुखारी, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, विधायक शाहनवाज खान, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिश, भाजपा नेता अभय राणा, बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया आदि हजारों लोगो ने शिरकत की। उनके इंतकाल पर राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारी व अन्य लोगो ने दुख जाहिर किया है।

ईंट भट्टा मालिको ने गौ-संरक्षण केंद्र को 96 कुन्तल भूसा उपलब्ध कराया...*_

_*ईंट भट्टा मालिको ने गौ-संरक्षण केंद्र को 96 कुन्तल भूसा उपलब्ध कराया...*_ _*सहारनपुर समाचार*_ _वृहद गौ संरक्षण केंद्र कलसिया (बेहट) में जिलाधिकारी सहारनपुर डॉ दिनेश चंद्र की प्रेरणा से क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहारनपुर डॉक्टर योगेन्द्र कुमार के अथक प्रयासों से गौवंशीय पशुओं के पालन पोषण हेतु मुजफ्फराबाद क्षेत्र के ईट भट्ठा मालिकों द्वारा 96 कुंतल भूसा एकत्र कर सहयोग किया गया।_ _*गौशाला परिवार की तरफ से* भूसा दान करने वाले ईंट भट्टा मालिको का हृदय के गहरे भाव से धन्यवाद किया गया है। गौसंरक्षण केंद्र कलसिया के संचालक सुनील गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते है कि गोवंश को चारा उपलब्ध कराने वाले ईंट भट्टा कारोबारियों के व्यापार में दिन दुगनी रात चार गुनी वृद्धि हो और इन सभी के परिवार में सुख समृद्धि बनी रहे।_ _*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

अवैध खनन पर कायवाही!

पुरक़ाज़ी:- अवैध खनन पर कायवाही! क़स्बा पुरक़ाज़ी के क्षेत्र में लबे समय से अवैध खनन होता चला आ रहा है खनन माफ़ियाँओ ने पूरे क्षेत्र को खोखला कर रखा है! बीते दिन कल रात 12 बजे नायाब तहसीलदार अमित कुमार ने पुरक़ाज़ी के खाईखेड़ी मार्ग पर हो रहे अवैध खनन की जगह पहुँचे तो खनन माफिया दो टैक्टर और दो ट्राली को छोड़कर फ़रार हो गये! पकड़ी गई टैक्टर, ट्राली तालिब पुत्र हसन निवासी भुराहेडी के नाम है! नायाब तहसीलदार अमित कुमार दोनों टैक्टर और दो ट्राली को पकड़ कर सीज कर क़ानूनी कार्यवाही कर दी!

तुगलकपुर स्कूल स्थलीय निरीक्षण में पाया गया अव्वल!

पुरक़ाज़ी:- तुगलकपुर स्कूल स्थलीय निरीक्षण में पाया गया अव्वल! खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड द्वारा पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर का किया स्थलीय निरीक्षण इस दौरान प्रधानाध्यपक मैराज खालिद रिजवी से शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 तक विद्यालय को निपुण बनाना है ताकि पूर्व सत्र की तरह इस बार भी विद्यालय निपुण बना रहे।कक्षा कक्षों का अवलोकन करते हुए उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि ग्रीष्म कालीन अवकाश 20मई से शुरू हो जायेगा इसलिए सभी अध्यापक अपनी अपनी कक्षा के बच्चों को गृह कार्य अवश्य दे जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑन लाइन उपलब्ध कराया गया है ,निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गोंड शैक्षिक और भौतिक गतिविधियों से संतुष्ट नजर आए और इसके बाद प्राथमिक विद्यालय तुगलकपुर नंबर 2का निरीक्षण करते हुए नामांकित छात्र संख्या कम होने पर इंचार्ज अध्यापक पंकज कुमार को गांव में अभिभावक संपर्क कर नामांकन बढ़ाने को निर्देशित किया।इस अवसर पर अध्यापकगण रश्मि ,कुलदीप कुमार,दुष्यंत कुमार शर्मा,रूबी, दीपशीखा रानी,सुभाषचंद,सपना,बाबर, पंकज कुमार, मोनिका,रेणु,अल्पन...

*बिना अनुमति श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर शोभायात्रा निकलने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो डीजे वाहन भी पकड़े

*बिना अनुमति श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर शोभायात्रा निकलने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने दो डीजे वाहन भी पकड़े* *बेहट (सहारनपुर)* श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती के मौके पर बिना अनुमति के डीजे के साथ शोभायात्रा निकालने के मामले में 4 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ कोतवाली बेहट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, गुरुवार को श्री पृथ्वीराज चौहान की जयंती के मौके पर फतेहपुर स्थित इंटर कालेज से दाऊदपुरा तक शोभायात्रा निकाली गई। बिना अनुमति शोभायात्रा निकाले जाने की खबर पर कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और अनुमति मांगी। अनुमति ना होने पर पुलिस ने शोभायात्रा को रोकने का प्रयास किया लेकिन आयोजको द्वारा शोभायात्रा नही रोकी गई। पुलिस ने शोभायात्रा में शामिल दो डीजे वाहनों को भी कब्जे में ले लिया। जिसके बाद कोतवाली बेहट पुलिस ने नरेंद्र चौहान निवासी समसपुर नौंगावा, मनोज चौहान निवासी चुहडपुर, हिमांशु चौहान निवासी जहानपुर, कान्हा राणा निवासी रायपुर (सरसावा) सहित एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 188 व 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा का कहना है कि आचार संहिता औ...

मिर्जापुर पोल क्षेत्र में सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार कौन?_

मिर्जापुर पोल क्षेत्र में सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार कौन?_ *_एक रुपए को अस्सी रुपया बनाने के चक्कर में युवक ने लगाया 2 हजार का गेम आने पर ख़ाईवाड ने पैसे देने से किया मना, मामले ने पकड़ा तुल_* *_सहारनपुर,बेहट_* _जनपद सहारनपुर एसएससी महोदय एक नज़र इधर भी, मिर्जापुर पोल क्षेत्र में सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर। थाना मिर्जापुर पोल क्षेत्र के बादशाहीबाग में एक अनोखा मामला सामने आया।सट्टे के इस खेल को बढ़ावा देने से सटोरी ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए सट्टे वाले NO का चार्ट उपलब्ध कराकर पैसे को ऑनलाइन ट्रासंफर कराकर कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे बीते दिन बादशाहीबाग के खाईवाड WhatsApp के जरिए (गली) नामक सट्टे का गेम लगाया था। उसी समय गेम का 2 हजार का NO आने पर युवक को इधर-उधर की बताने लग गया। जिससे मामले ने तुल पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में जब हमारी टीम ने बादशाहीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज से इस बारे में बात की तो चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी के ऊपर कानूनी कार्य की जाएगी अब देखना यह बाकी है की न्यूज़ वायरल होने के बाद पुलिस कितनी हरकत में आती है।_ *रिप...

कुत्ते के काटने से नवयुवक की मौत!

पुरक़ाज़ी:- कुत्ते के काटने से नवयुवक की मौत! कस्बा निवासी उम्मेद पुत्र हुसैन अली निवासी मोहल्ला तुर्कीस्तान का नवयुवक उत्तराखंड के ज्वालापुर में रहकर काम करता था। दो महीने पहले उसे वहीं कुत्ते ने काट लिया था। मामले को गंभीरता से न लेकर उम्मेद ने रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया। मामूली उपचार के चलते टिटनेस का इंजेक्शन लगवा लिया था। दो दिन पहले युवक की तबियत ख़राब होने लगी। हालत ज़्यादा खराब होने पर वह क़स्बे में अपने घर आ गया। बुधवार सुबह उसका निधन हो गया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

चोरी के आरोपी को भेजा जेल!

पुरकाज़ी:- चोरी के आरोपी को भेजा जेल! :- पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम रजकल्लापुर में बीते दिनों 27 अप्रैल को जसवीर सिंह पुत्र झबरसिंह ने थाना पुरक़ाज़ी को तहरीर देकर बताया था कि खेत में रूटावेटर खड़ा था जो 25 अप्रैल की रात को चोरी हो गया था! जो ढूँढने पर भी नहीं मिला! पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरो की मदद से नबाब पुत्र ब्रहासिंह निवासी ग्राम तेजलहेड़ा थाना छपार की पहचान हुई! आरोपी के घर दबिश दी तथा उसको घर से ही पकड़ लिया! आरोपी की निशान देही पर रूटावेटर को प्राप्त किया! जिस टैक्टर से जोड़कर रूटावेटर चोरी किया था उस टेक्टर को जब्द कर आरोपी को क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है!

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली क्लश यात्रा!

पुरक़ाज़ी:- श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली क्लश यात्रा! क़स्बे में श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यग कथा का आयोजन किया जा रहा है।आयोजकों की ओर से क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमें क़स्बा व देहात से आये सैकड़ों महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थिति दर्ज कराई। कस्बे के मेन बाज़ार में स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यग कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्यारह से सत्रह मई तक सात दिन चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कथा व्यास साध्वी प्रिया किशोरी वृंदावन के श्रीमुख से श्री मद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी। रोज़ाना रात्रि साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक कथा हुआ करेगी। 18 मई शनिवार को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा के प्रांरभ में सत्य विहार कालोनी के बालाजी धाम मंदिर परिसर से मेन बाज़ार को होती हुई क्लश यात्रा निकाली गई। जिसमें क़स्बा व देहात से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल भी यात्रा में शामिल हुए। उटवाल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आ...

मिर्ज़ापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को मिली जान से मारने की धमकी...

योगी सरकार मे बदमाशों के हुए होंसले हुए बुलन्द.. मिर्ज़ापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को मिली जान से मारने की धमकी... *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की जीरो टोरलेंस सरकार के राज मे जहाँ यूपी मे गुंडे बदमाश क़ानून के डर से थर थर कांप रहे है! जिसके चलते जनपद सहारनपुर के मिर्ज़ापुर क्षेत्र मे ताज़ा मामला प्रकाश मे आया है! जिसमे ग्राम मिर्ज़ापुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हुसैन अली शुक्रवार की बीती रात्रि करीब 8 बजे अपने आम के बाग मे पानी देने का कार्य करा रहे थे! उनके पास कुछ बदमाश आये ओर आकर उन्हें धमकी देने लगे और कहने लगे कि तुमने अगर इकबाल उर्फ बाला के गैंग पर चल रहे मुकदमे वापस न लिए और अब आगे से शासन और प्रशासन के साथ मिलकर शासन और प्रशासन की मदद की तो तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा! उक्त बदमाशों ने जाते समय कहा कि हम इकबाल उर्फ बाला गेंग के सदस्य है! जिसके चलते पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए शासन व प्रशासन से अपनी व अपने परिवार की जान गुहार लगाई है! थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी कार्यवाहक मनोज कुमार ने कहा कि उक्त मामले मे पीड़ित द्वारा तहरीर के आधार पर मामले की जाँच ...

अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज!

पुरक़ाज़ी:- अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज! क़स्बा पुरक़ाज़ी के अमजद पुत्र इसराइल ने थाना पुरक़ाज़ी को तहरीर देते हुए बताया है कि खादर रोड पर लकड़ी की आदत से तीन टैक्टरो के एक साइड के दो-दो पहिये अज्ञात लोगो ने चोरी कर लिए है ! थाना पुरक़ाज़ी ने अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है!

भगवान श्री विष्णु के अवतार भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के उपलक्ष में आज अंकित विहार स्थित श्री परशुराम मंदिर में श्री परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से बनाया गया।

भगवान श्री विष्णु के अवतार भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया के उपलक्ष में आज अंकित विहार स्थित श्री परशुराम मंदिर में श्री परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से बनाया गया।इस अवसर पर प्रात: 8 बजे श्री राकेश शर्मा शिरोमणी द्वारा हवन का आयोजन किया गया ।तथा इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में समाज एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।जिसमे प्रमुख रूप से हरेंद्र मलिक,हरेंद्र शर्मा,जॉनी अरोरा,घनश्याम अरोरा, अमित शर्मा, प० सुबोध शर्मा,अखिल वत्स, आत्मा राम, डॉ० शैलेन्द्र गौतम, योगेश शर्मा, राजेश पराशर, प्रहलाद कौशिक, प० मींटू,प० सतीश कौशिक जी एवं समस्त राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के सदस्य उपस्थित रहे।

पिकअप गाड़ी खड़े ट्रक घोड़े से टकराई इंश्योरेंस कंपनी कर रही है मनमानी

पिकअप गाड़ी खड़े ट्रक घोड़े से टकराई इंश्योरेंस कंपनी कर रही है मनमानी पुरकाजी। छपार में हाईवे पर लगभग डेढ माह पहले खड़े ट्रक घोड़े मैं पीछे से पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गई थी पिकअप क्षतिग्रस्त होने पर भारी नुकसान पहुंचा था पिकअप स्वामी शमशाद पुत्र समयदीन निवासी पुरकाजी ने महिंद्रा कंपनी को इसकी सूचना दी थी मगर डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी उनके कानों पर कोई जू नहीं रेगी आखिरकार पिकअप के स्वामी ने उक्त गाड़ी को महिंद्रा कंपनी के शोरूम पुरकाजी पर लाकर खड़ा कर दिया पिकअप गाड़ी के मालिक शमशाद के भाई इरशाद अहमद ने बताया की 31 जनवरी 2024 को जब महिंद्रा शोरूम पुरकाजी ने उन्हें गाड़ी सोपी तो उन्हें महिंद्रा कंपनी का ही 31 जनवरी को इंश्योरेंस थमा दिया गया था लेकिन बार बार धक्के खाने के बाद भी शोरूम पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं दिया इसी बीच खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप गाड़ी ठुक गई जिसकी सूचना महिंद्रा कंपनी के पुरकाजी शोरूम को उन्होंने बार-बार गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना दी लगभग डेढ़ माह गुजर जाने के बाद आज तक भी कोई उसका टेक्निकल मुआयना करने तक नहीं आया इसी स...

भारतीय मजदूर कामगार यूनियन की एक बैठक जनपद बिजनौर के कस्बा धामपुर में आयोजित की गई

भारतीय मजदूर कामगार यूनियन की एक बैठक जनपद बिजनौर के कस्बा धामपुर में आयोजित की गई हुआ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित भारतीय मजदूर कामगार यूनियन की बैठक का आयोजन जनपद बिजनौर के कस्बा धामपुर में किया गया जिसमें उत्तराखंड पंजाब हरियाणा सहारनपुर बागपत गाजियाबाद दिल्ली आदि समेत कई राज्यों एवं कई जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि भारतीय मजदूर कामगार यूनियन देश भर के समस्त मजदूर कामगारों महिलाओं बच्चों एवं युवा वर्ग के अधिकारों की लड़ाई को लड़ने का काम करती है उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर कामगार यूनियन का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी मजदूरों कामगारों एवम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है तो वहीं संगठन के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव विजय भाटी ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय मजदूर कामगार यूनियन की नीतियों को समस्त भारत में जन जन तक पहुंचाने का काम संगठन का हर एक कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी करेगा इस अवसर पर अनेकों पदाधिकारीयों की नियुक्तियां संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई जिसम...

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

पुरक़ाज़ी:- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत! सड़क हादसे में मास्टर इरशाद की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है! घटना दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पुरक़ाज़ी बाईपास की है! ट्रक चालक पिंटू पुत्र वेदपाल हरिद्वार से गुड भरकर भीलवाड़ा राजस्थान जा रहा था! ट्रक चालक नशे में वाहन चला रहा था! जैसे ही ट्रक पुरक़ाज़ी बाईपास पर पहुँचा तो अपने खेत पर सड़क किनारे खड़े मास्टर इरशाद को ज़ोरदार टक्कर मार दी! जिससे मास्टर इरशाद की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई! सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुँची और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए हायरसेंटर मुज़फ़्फ़रनगर भेज दिया गया! तथा ड्राइवर को गुसाई भीड़ ने जमकर पीटा तथा पुलिस ने भीड़ से ड्राइवर को छुड़ाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी मे इलाज़ के लिए भर्ती करा दिया! जहा ड्राइवर का इलाज़ जारी है!

आपस के झगड़े में वृद्ध व्यक्ति ने खाया ज़हर!

पुरक़ाज़ी:- आपस के झगड़े में वृद्ध व्यक्ति ने खाया ज़हर! क़स्बा क्षेत्र के गाँव रेता नगला में सुदेश पाल क़ी अपने बेटे से आपस में कहा सुनी होने पर बाप ने ज़हरीला पदार्थ का सेवन कर लिया! जिससे उसकी ज़्यादा तबियत बिगड़ने पर पुरक़ाज़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया! जहाँ उसका इलाज किया गया! डॉक्टरों की सूझ-बुझ से व्यक्ति को बचा लिया गया है! खबर लिखें जाने तक सुदेश पाल अस्पताल में ही भर्ती था!

धारा 151 में 8 को भेजा जेल!

पुरक़ाज़ी:- धारा 151 में 8 को भेजा जेल! क़स्बा पुरक़ाज़ी के मोहल्ला झोझगाँन में एक शादी समारोह में कोल्डड्रिंक को लेकर आपस में विवाद हो गया! मामला थाने तक पहुँचते ही पुरक़ाज़ी कोतवाल धर्मेंद्र सिद्धू ने धारा 151 में चालान कर जेल भेज दिया है! प्रथम पक्ष :- शादाब पुत्र इक़बाल जावेद, अमीर, मुहम्मद इंतज़ार पुत्र इरफ़ान निवासी मोहल्ला झोझगान द्वितीय पक्ष:- कलीम, सलीम, समीर, पुत्र शराफत निवासी मोहल्ला झोझगान शाहरुख़ पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला झोझगान

चौधरी अजीत सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर मदन भैया ने श्रद्धांजलि दी

चौधरी अजीत सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर मदन भैया ने श्रद्धांजलि दी गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को खतौली विधायक मदन भैया ने तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। मदन भैया ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह गरीबों, किसानों और युवाओं से हमेशा जुड़े रहे और उनके लिए संघर्ष करते रहे। चौधरी अजीत सिंह ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ने का काम किया और उनके सिद्धांतों पर चलते रहे। मदन भैया ने अपनी आवास पर चौधरी अजीत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

खादर तिराहा बना अतिक्रमण का अड्डा!

पुरक़ाज़ी:- खादर तिराहा बना अतिक्रमण का अड्डा! पुरकाजी- लक्सर मार्ग पर हुए चौड़ीकरण से नहीं हो रहा कोई लाभ! यह मार्ग बढ़ते अतिक्रमण से अभी भी जाम से जूझ रहा है क्योंकि सड़क पर प्राइवेट बस व डग्गामार वाहन तथा ई-रिक्शाओं का कब्जा होता जा रहा है पुरकाजी से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर इसी मार्ग पर स्थित प्राचीन सैनिक ट्रेनिंग सेंटर है इसलिए इस मार्ग पर सैनिक वाहनों का भारी संख्या में आवागमन रहता है ! जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले सैनिक वाहन चालकों सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह मार्ग दर्जनों ग्रामों से जुड़ा होने के कारण इस मार्ग पर ग्रामीणों का भी भारी संख्या में आवागमन रहता है! शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार पुरकाजी लक्सर मार्ग को हरिद्वार ऋषिकेश से जोड़ने के लिए विगत वर्ष मई 2023 से प्रारंभ हुआ सड़क चौड़ीकरण का कार्य अभी भी प्रगति पर है शासन प्रशासन के अनुसार पुरकाजी से लेकर लगभग 18 किलोमीटर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य लगभग चरम सीमा पर है!