पुरकाजी में 100 साल से बिना रास्ते के जंगल को रास्ता देने वाले किसानों को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने घर जाकर किसान रत्न से सम्मानित किया*
*पुरकाजी ब्रेकिंग* *पुरकाजी में 100 साल से बिना रास्ते के जंगल को रास्ता देने वाले किसानों को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने घर जाकर किसान रत्न से सम्मानित किया* *ज़हीर फ़ारूक़ी चेयरमैन जैसा कुशल नेतृत्व और विकास पुरुष चुनने के लिए पुरक़ाज़ी जनता को दी बधाई-राकेश टिकैत* पुरक़ाज़ी खाईखेड़ी मार्ग पर डांडे के जंगल के किसानों का आने जाने का कोई रास्ता नही था मिलट्री ग्राउंड में होकर किसान आते जाते थे पिछले कई सालों से मिल्ट्री वालो ने उस रास्ते को JCB से खोदकर उधर से आना जाना भी बंद कर दिया था भाकियू नेता चेयरमैन ज़हीर फ़ारूक़ी के प्रयासों से खाईखेड़ी रोड पर शमशान के पीछे नाले की दाईं तरफ़ रास्ता पटरी बनाया गया जिसमे पुरक़ाज़ी के चौ,अली अहमद, और चौ,मोहब्बत व सुलेमान ने रास्ते में अपनी जगह दी रास्ता पटरी बनने से हज़ारों बीघा जंगल के सैकडो किसानों को राहत मिली है भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने इन किसानों के घर जाकर उन्हें *किसान रत्न* की उपाधि से सम्मानित किया है चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 100 साल से अधिक की समस्या का अच्छी सोच के किसानों ...