पुरकाजी:-अनियंत्रित कार ढाबे में जा घुसी हुआ काफ़ी नुक्सान!
क़स्बा क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज़ रफ़्तार से होंडा सिटी कार संख्या DL3C BE 4277 अनियंत्रित होकर पराठा हाउस ढाबे एवं टी स्टाल में जा घुसी!
जिसमें ढाबे एवंम टी स्टाल को काफ़ी नुक़सान हुआ तथा टी स्टाल सोनू को काफ़ी चोट आयी! वाहन स्वामी संदीप चौधरी एवं पत्नी संगीता चौधरी दोनों ही नशे मे धुत थे! दोनों को मामूली चोट आयी! संदीप अपनी पत्नी सहित हरिद्वार से सोनीपत अपने घर जा रहे थे! सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची तथा दोनों पक्षों को थाना पुरकाजी लाया गया! ख़बर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में फ़ैसला हो गया!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment