आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया दुर्गा अष्टमी का पर्व! घर घर में महागौरी की पूजा कर कन्याओं को जिमाया!
आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया दुर्गा अष्टमी का पर्व!
घर घर में महागौरी की पूजा कर कन्याओं को जिमाया!
पुरकाजी नगर सहित क्षेत्र में दुर्गा अष्टमी का त्योहार भारी श्रद्धा और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर मां भगवती की आठवीं शक्ति महागौरी की विशेष पूजा हर्ष नगर घर-घर में कन्याओं का पूजन करें उन्हें भोजन कराकर उपहार भेटकर अपने अपने उपवास को खोला गया है!
जगत जननी मां भगवती के चैत्र मास के मां भगवती के भिन्न-भिन्न स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना होने वाले नवरात्रों के आठवीं महान दिव्य शक्ति महागौरी की विशेष पूजा अर्चना कर घर घर में भारी श्रद्धापूर्वक कन्या पूजन कर मां की नौ स्वरूप शक्तियों के रूप में नौ कन्याओं को जिमा कर कन्याओं को चुनरी और अन्य उपहार भेंट कर अपने अपने उपवास व्रत खोला गया है कहा जाता है कि जगत जननी आदिशक्ति मां भगवती की अष्टम स्वरूप मां महागौरी का नवरात्रों में बहुत महत्व है जो श्रद्धालु भक्तजन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की कृपा से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं तथा उसे चारों ओर शांति और सुख समृद्धि प्राप्त होती है इसलिए वर्ष में दो बार आने वाले जगत जननी मां जगदंबा के नवरात्रों में माता की अष्टम शक्ति स्वरूप माता महागौरी की पूजा अर्चना का भी विशेष महत्व है कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी जगत जननी मां भगवती की आठवीं शक्ति महागौरी की विशेष पूजा अर्चना कर घर में कन्या पूजन किया गया तथा सभी कन्याओं को चुनरी सहित अन्य उपहार भेंट कर अपने-अपने व्रत को खोला गया है!
Comments
Post a Comment