पुरकाजी के प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून गोयान में लाई गई मां बाला सुंदरी से माता की ज्योत।
चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष पर प्राचीन शिव मंदिर पुरकाजी मोहल्ला कानून गोयान हिंदू मे लाई गई माता की अखंड ज्योत मानना है की प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में मां संतोषी मां दुर्गा की प्राचीन प्रतिमा है
जिसकी बड़ी मान्यता है यहां पर दूर दराज से माताएं बहने नवरात्रि में ज्योत लेकर घर-घर जोत जलाते हैं और माता की पूजा अर्चना कर माता का गुणगान करते हैं माता के मंदिर में नवरात्रों के दौरान जो भी भक्त सच्चे मन शरदा भाव से आता है उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है माता के प्रिय भक्त ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) न सभी भक्तों के साथ बड़े ही श्रद्धा भाव से जय घोष के साथ ज्योत लाकर मंदिर में स्थापित की और नगर में सभी माता बहनों को घर-घर जोत देकर माता के जयकारे लगाए इस शुभ कार्य में माता के प्रिय भक्त बृज किशोर गुप्ता (बिट्टू) सोनू मित्तल, दीपू गुप्ता, हिमांशु कौशिक, दीपक राठी, राहुल गुप्ता, रक्षक मित्तल, आशु गर्ग ,पंडित भानु शर्मा, अमित गर्ग ,सोनू वर्मा, अर्जुन गुप्ता, मनीष गुप्ता, चंद्रभूषण गर्ग, धीरज गर्ग ,मोनू धीमान, पप्पू धीमान, सभी ने उपवास रखकर धर्म लाभ उठाया!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment