सहारनपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चौथी बार पहुंचकर रोड शो करेंगे, इससे पहले देश के प्रधानमंत्री जी व रक्षा मंत्री सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री भाजपा के पक्ष में चुनावी प्रोग्राम कर चुके है
सहारनपुर चुनाव अपडेट..
सहारनपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चौथी बार पहुंचकर रोड शो करेंगे, इससे पहले देश के प्रधानमंत्री जी व रक्षा मंत्री सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री भाजपा के पक्ष में चुनावी प्रोग्राम कर चुके है.
इससे तो लगता है सहारनपुर सीट हॉट सीट बन गयी है l
वहीं देखा जाये तो गठबंधन प्रत्याशी बिना किसी बड़े नेता के अकेले ही ताबड़तोड़ चुनावी प्रोग्राम करने पर लगे हुए हैं l हालांकि कल प्रियंका गांधी जरूर आ रही है l गठबंधन प्रत्याशी के कार्यक्रमों में मुस्लिम समाज सहित सैनी, ठाकुर, कश्यप, दलित समाज की अपार भीड़ भी नजर आती है l या यह भी कह ले की :-(गठबंधन प्रत्याशी का अपना एक मजबूत वोट बैंक है l;)
वहीं तीसरे प्रत्याशी साहब कहीं चुनाव में नजर नहीं आ रहें हैं, ऐसा हम नहीं जनता कह रही है..
चुनावी विशेषज्ञयो की माने तो सहारनपुर सीट पर भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी मुकाबले में माने जा रहें हैं l चुनाव परिणाम कुछ भी हो लेकिन इतना तय हो चूका है की गठबंधन प्रत्याशी बहुत मजबूती के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए है l और इसका लाभ भी मिलता दिखाई दे रहा है ताल अब देखना है की ऊंट किस करवट बैठता है!"
रिपोर्ट :: आरिफ खटाणा
Comments
Post a Comment