पुरकाजी:-
पुरक़ाज़ी में हुआ आयुष्मान स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित!
ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर आयुष्मान स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक समनव्यक मेहताब आलम अंसारी के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर मेघा ने बताया कि स्कूलों में आयरन, एलबेंडाजोल आदि टेबलेट बच्चों को दी जा रही है जिनका बच्चों के स्वास्थ्य पर अच्छा असर हो रहा है सरकार चाहती है की स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे स्वास्थ्य रहें । इसके अलावा बैठक में डिबिटी, बच्चों के नामांकन,स्कूल चलो अभियान पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर ए आर पी रूप सिंह,अनुराधा सोबती,अनुराधा वर्मा, अमित तोमर अध्यक्ष,रूपक राणा, निर्वेश कुमार अध्यक्ष,बिजेंद्र सिंह, नरेंद्र गोस्वामी,कोशल्या शर्मा,अनिता , ओमकारी, इति जिंदल, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार,अमित रुहेला,मैराज खालिद रिजवी, शाकिर अली,अमित कुमार शर्मा,खुशनूद,चरण सिंह, करण सिंह,अमित कुमार , पंकज, संजीव कुमार,नीलोफर,मुकेश कुमार,विपिन, योगेश गुप्ता,नितिन कुमार,ए आर पी रूप सिंह,डाक्टर मेघा,अनुराधा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment