👉*कोतवाली मिर्जापुर
✍️लोधीबांस में राव सलामत के आवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री व जिला पंचायत सदस्य..
👉सहारनपुर :सढोली ब्लॉक के गांव लोधीबांस में राव सलामत के आवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री व भाजपा नेता संजय गर्ग व जिला पंचायत सदस्य रामु चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत -पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा पार्टी ने बिना भेदभाव देश व प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कराये हैं l जिसके बुते केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी..
जिला पंचायत सदस्य रामु चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी में ही सभी वर्गो का हित सुरक्षित है l इसलिए भाजपा पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट दें l ताकि देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह सके, रामु चौधरी ने कहा की लोकसभा चुनाव में सभी दलों का सूपड़ा साफ होगा!!
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment