बसपा को लगा जोरदार झटका पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित दर्जनों लोगो ने हाथी की सवारी छोड़ भाजपा का दामन थामा*
*👉बसपा को लगा जोरदार झटका पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित दर्जनों लोगो ने हाथी की सवारी छोड़ भाजपा का दामन थामा*
*सहारनपुर बेहट*
✍️लोकसभा मतदान से पहले बहुजन समाज पार्टी को जोरदार झटका लगा है साढ़ोली कदीम के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसपा नेता राव लइक ने भाजपा के सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी के बड़े भाई आदित्य शर्मा के नेतृत्व मे एवं ब्लॉक प्रमुख चौधरी विश्वास समक्ष बसपा छोड़ भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की है राव लइक के भाजपा ज्वाइन करने से बसपा को जोरदार झटका लगा है। बसपा छोड़ भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करने वालों मे चौधरी राशिद ग्राम प्रधान महमूदपुर,वहिद,चौधरी मुस्तकीम,हाजी अतहर खां नौशेरा,राव मुमाजीर,राव सोनू, इसरार,सद्दाम,राशिद मुखिया पाडली,सोनू नौशेरा,संजय मलकपुर,अब्दुल कादिर,राव मलिक,सलीम
अंसारी,तोय्यब बीडीसी,राव तारिक, राव माजिद,आदी मौजूद रहे। ।
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
Comments
Post a Comment