तुग़लपुर स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया!
पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल तुगलकपुर में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मैराज खालिद रिजवी ने बच्चों को बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से होता है इसके बचाओ के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें,पूरी आस्तीन के कपड़े पहने,साफ सफ़ाई का ध्यान रखें,अपने आस पास पानी न जमा होने दें और अगर ठंड लगने बुखार होता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार कराएं,स्कूल में भी स्वास्थ्य किट उपलब्ध है इस लिए अपने प्रधानाध्यापक को भी अपने बीमार होने की सूचना दें।इस अवसर पर लक्ष्मी ,जमा,वंशिका,मेहरीन,गुनगुन,तानिया,पिर्यांशी अम्बेडकर,राधिका गर्ग, पिर्यांशी,आरजू,आरुषिका,लक्की,मोहित, सुहान, शानमोहम्मद आदि मौजूद रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment