थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा एक बड़ा स्मेक तस्कर, एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार
*👉 चिलकाना समाचार,,,,*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा एक बड़ा स्मेक तस्कर, एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*
*🔷एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारियां लगातार जारी*
*चिलकाना*/
*थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल ने भी अपनी एक बडी टीम के साथ चैकिंग के दौरान गुरूद्वारा यमुनानगर मार्ग स्थित शाहजहांपुर चौकी के पास एक बडे शराब माफिया ताहिर पुत्र तामील निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ उस समय पकड़ा,जब यह शराब तस्कर चैकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावल को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसे *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने चेकिंग के दौरान जंगल ग्राम सलीरी श्मशान घाट से आज एक बड़े स्मेक तस्कर वक्कार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम सलीरी को 22 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।जबकि *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक शातिर वारंटी इमरान पुत्र बशीर कुरैशी निवासी दुमझेडा को किया गिरफतार।इसके
*✍️रिपोर्ट- हाजी ताहिर दैनिक हिंदी समाचार पत्र*
Comments
Post a Comment