भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं दलित से ना के वरिष्ठ नेता माननीय मितवा भंवर अमित ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सभी पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है
लेकिन किसी भी पार्टी ने आज तक यह नहीं सोचा है कि जाति जनगणना संपूर्ण भारत में हो जाति जनगणना से पता चलता है कि क्षेत्रीय चुनाव में किस तरह की हवा चल रही है असंगठित क्षेत्र में आज तक सर्वे नहीं हुआ है और असंगठित क्षेत्र में सर्वे होना बहुत जरूरी है इससे पता चलता है कि हमारे क्षेत्र में मजदूर किसान वह आम आदमी की आर्थिक स्थिति क्या है और क्या इन परिवारों को चाहिए इस तरह की व्यवस्था की जाए जैसे मनरेगा में काम करने वाले लोग काम करने के बाद भी मजदूरी न मिलाना और ठेकेदारों के पीछे-पीछे घूमना तो क्या इस असंगठित क्षेत्र की आर्थिक स्थिति बाद से बत्तर हो सकती है इसका अंदाजा लगा सकते हैं 10 सालों से लेकर आज तक मजदूर वर्ग कहां से कहां पहुंच गया है यह अंदाजा ना तो एमपी एमएलए लग रही है की इन क्षेत्रों में इन मजदूरों का उनके बच्चों का शिक्षा से लेकर परवरिष्ठा कितना खर्च हो सकता है यह सब भगवान भरोसे चल रहा है सभी पार्टियों अपने-अपने पत्ते खोल रही है और घोषणा पत्र भी जारी कर दिए हैं जिसमें घोषणा पत्र 2014 जारी हुआ और घोषणा पत्र 2019 में जारी हुआ लेकिन कोई भी क्षेत्र का नेता या आम आदमी बताने के लिए तैयार नहीं है कि उसने 10 साल में क्या कमाया और कितना विकास किया
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment